Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola clarifies on BOSS discounts No change in S1 X 2KWh price

OLA का बड़ा सरप्राइज, 50 हजार से कम में मिलता रहेगा S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 95Km रेंज

  • ओला इलेक्ट्रिक के लिए BOSS ऑफर वरदान बनकर आया है। दरअसल. इस ऑफर की वजह से कंपनी ने अक्टूबर के पहले 14 दिन के अंदर ही 15,672 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए थे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 11:50 AM
share Share

ओला इलेक्ट्रिक के लिए BOSS ऑफर वरदान बनकर आया है। दरअसल. इस ऑफर की वजह से कंपनी ने अक्टूबर के पहले 14 दिन के अंदर ही 15,672 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए थे। वैसे तो कंपनी ने इस ऑफर को लिमिटेड टाइम के लिए रखा था, लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को खत्म नहीं किया है। दरअसल, कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल S1 X 2kWh की कीमत में कोई चेंजेस नहीं किया है। कंपनी ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से को बताया कि S1 X 2KWh को 49,999 रुपए की कीमत पर बेच रही है। ये सिंगल चार्ज पर 95Km दौड़ता है।

15 अक्टूबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ओला ने बताया, "हमने ARAI को जवाब दिया है कि हमने Ane S1 X 2KWh की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हम थोड़े समय के लिए बहुत सीमित समय के लिए फेस्टिव कैंपेन चला रहे हैं। यहां हम हर ग्राहकों को सीमित इन्वेंट्री के साथ 5,000 रुपए की सामान्य छूट के साथ कुछ ग्राहकों को 25,000 रुपए का हाइएस्ट डिस्काउंट भी दे रहे हैं।" बता दें कि ओला ने 3 अक्टूबर को BOSS फेस्टिव इवेंट शुरू किया था।

ये भी पढ़ें:देश की 4 माइलेज मोटरसाइकिल, 1 लीटर में 100Km तक दौड़ेंगी! कीमत 69 हजार से शुरू

ओला BOSS फेस्टिव इवेंट की खास बातें

BOSS वारंटी: 7,000 रुपए कीमत की फ्री 8-ईय या 80,000 किमी बैटरी वारंटी

BOSS फाइनेंस ऑफर: चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपए तक के फाइनेंस ऑफर

BOSS बेनिफिट्स: 6,000 रुपए कीमत का फ्री MoveOS+ अपग्रेड और 7,000 रुपए का फ्री चार्जिंग क्रेडिट

BOSS की कीमतें: Ola S1 X 2kWh की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए (सीमित स्टॉक तक)

BOSS डिस्काउंट: S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपए तक, S1 X 2kWh पर 25,000 रुपए का फ्लैट कैश डिस्काउंट, S1 पोर्टफोलियो पर 15,000 रुपए तक की छूट

BOSS के बेनिफिट: 6,000 रुपए की कीमत का फ्री MoveOS+ अपग्रेड और 7,000 रुपए तक के फ्री हाइपरचार्जिंग क्रेडिट

ये भी पढ़ें:सुपरहिट हो चुकी इस SUV का आ रहा इलेक्ट्रिक मॉडल, पहली बार कैमरे में कैद!

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल की बात करें तो ओला S1 X 2kWh की कीमत 74,999 रुपए, ओला S1 X 3kWh की कीमत 87,999 रुपए, ओला S1 X 4kWh की कीमत 1,01,999 रुपए, ओला S1 एयर की कीमत 1,07,499 रुपए और ओला S1 प्रो की कीमत 1,34,999 रुपए है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस के लिए #HyperService अभियान शुरू किया, जिसका लक्ष्य इस साल दिसंबर तक अपने सेवा नेटवर्क को दोगुना करके 1,000 सेंटर तक पहुचाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ओला इलेक्ट्रिक 2025 के अंत तक अपने नेटवर्क को 10,000 तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें