Hindi Newsऑटो न्यूज़Oben Rorr EZ electric motorcycle launch in India on 7 November

ये कंपनी 7 नवंबर को लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक बाइक, LFP बैटरी टेक्नोलॉजी मिलेगी; जानिए डिटेल

  • ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben) 7 नवंबर को नई ओबेन रोर ईजी (Oben Rorr EZ) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 10:46 AM
share Share

देश का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट काफी मजूबत हो चुका है। इस सेगमेंट में बड़ी कंपनियों के साथ छोटे स्टार्टअप के मॉडल की भी डिमांड बड़ी है। ऐसे में अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben) भी 7 नवंबर को नई ओबेन रोर ईजी (Oben Rorr EZ) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया है। हालांकि, ओबेन रोर ईजी की डिटेल अभी भी सामने नहीं आई है, लेकिन यह LFP बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ एक डेली मोटरसाइकिल होगी।

ओबेन का दावा है कि R&D से लेकर बैटरी, मोटर, व्हीकल कंट्रोल यूनिट और फास्ट चार्जर जैसे महत्वपूर्ण कम्पोनेंट के निर्माण तक पूरी तरह से इन-हाउस किया गया है। ओबेन रोर की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है। उम्मीद है कि ओबेन रोर EZ की कीमत ओबेन रोर से कम होगी।

ये भी पढ़ें:कल आएगी रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानिए कितनी खास होगी?

ओबेन रोर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ओबेन रोर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 8kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 4.4kWh की बैटरी से जुड़ी है। ओबेन रोर की बैटरी की बात करें तो इसमें LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी दूसरी इवी की तुलना में डबल लाइफटाइम के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:पहली बार न्यू डिजायर ब्लू कलर में दिखी, डीलरयार्ड से सामने आई नई फोटोज

ओबेन रोर का बैटरी पैक 50% ज्यादा हीट रेसिस्टेंस और काफी कम एनवायरनमेंटल इफेक्ट जैसे फायदे देता है। ओबेन की इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 8-kW मोटर है, जिससे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर ओबेन रोर 187Km (IDC रेंज) की रेंज देती है। ये सिर्फ 2 घंटे में 0 से 80% चार्ज हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें