Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Maruti Dzire Blue Colour Spied Before Launch For First Time

सनरूफ, 9-इंच इंफोटेनमेंट, 6 एयरबैग... कुछ ऐसी होगी न्यू डिजायर; पहली बार ब्लू कलर में दिखी

  • मारुति सुजुकी इंडिया 11 नवंबर अपनी न्यू जेन डिजायर लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल सामने आने लगी है। दरअसल, ये कार अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया 11 नवंबर अपनी न्यू जेन डिजायर लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल सामने आने लगी है। दरअसल, ये कार अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। यूट्यूबर Narru's Auto vlog's ने एक डीलरशिप से न्यू डिजायर के फोटो लीक किए हैं। ये ब्लू कलर में नजर आ रही है। इस सेडान में एकदम नया डिजाइन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। ये देश की नंबर-1 सेडान है। जिसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसे मॉडल से होता है।

नई 2024 डिजायर अब पूरी तरह से नए लुक के साथ आती है, जो पिछले मॉडल की स्विफ्ट हैचबैक जैसी दिखने वाली कार से अलग है। फ्रंट फेसिया में क्रोम एक्सेंट के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्लीक LED हेडलैंप और अपडेटेड LED फॉग लैंप हैं। पीछे के हिस्से में नया टेल लैंप डिजाइन दिया गया है, जबकि नए एलॉय व्हील, क्रोम विंडो एक्सेंट, बॉडी-कलर डोर हैंडल और शार्क फिन एंटीना इसके लुक को बेहतरी बनाने का काम करते हैं।

पहली बार मारुति डिजायर की ब्लू कलर में फोटो सामने आई।

2024 डिजायर के इंटीरियर में काफी सुधार देखने को मिलेंगे, जिसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम शामिल है। निचले ट्रिम में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री शामिल होगी, जबकि हाई वैरिएंट में लेदरेट सीटें होने की संभावना है। एक बड़ा 9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच MID वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी होने की उम्मीद है। इसके साथ, इसमें वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्ट की एक्सेस, रियर AC वेंट और पीछे के पैसेंजर्स के लिए टाइप-A और टाइप-C USB पोर्ट दोनों होंगे। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर सिंगल-पैन सनरूफ वाली पहली कार होगी।

ये भी पढ़ें:जनवरी में लॉन्च होगी टोयोटा की ये धांसू SUV, ऑटो एक्सपो से होगी देश में एंट्री

नई मारुति डिजायर में स्विफ्ट के साथ इस्तेमाल किया जाने वाला वही 1.2-लीटर Z सीरीज इंजन होगा। परफॉर्मेंस और फ्यूल इफीसियंसी का बैलेंस करते हुए इंजन 81.58 PS और 111.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5MT और 5AMT शामिल हैं। स्विफ्ट की फ्यूल इफीसियंसी मैनुअल के साथ 24.80 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 25.75 किमी/लीटर है। स्विफ्ट की तरह ही नई डिजायर के साथ भी CNG ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें:भारतीय बाजार का गेम चेंज करने आ रही ये नई SUV, 10 लाख से कम होगी कीमत

नई डिजायर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर व्यू कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट सहित कई शानदार फीचर्स दिए हैं। एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS और बहुप्रतीक्षित 360-डिग्री कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। डिजायर की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 6.57 लाख से 9.38 लाख रुपए के बीच है। जबकि, नई डिजायर की कीमतें 6.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

फोटो क्रेडिट: Narru's Auto vlog's

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें