Hindi Newsऑटो न्यूज़nissan magnite facelift new teaser released features revealed

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, नए फीचर्स का हुआ खुलासा; 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर में ग्राहकों को एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड कनेक्टिविटी से लैस 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) आधिकारिक तौर पर आगामी 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले कई बार निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब लॉन्च से ठीक पहले निसान इंडिया ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट का एक नया टीजर जारी किया है जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। बता दें की लेटेस्ट टीजर निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में नए अलॉय-व्हील सहित ढेर सारे बदलाव की और इशारा करती है। इस टीजर में निसान इंडिया ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लिए कैप्शन लिखा है, “One Car. One World. Coming soon.” आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: इन 5 SUV पर मिल रहा ₹1.80 लाख तक का डिस्काउंट

कुछ ऐसे होंगे मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स

न्यूज वेबसाइट एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जाएगा। बता दें की अपकमिंग मैग्नाइट फेसलिफ्ट में रीडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कार में अपडेटेड फ्रंट फेशिया, ग्रिल और हेडलैंप भी नजर आएगी। जबकि अपडेटेड निसान मैग्नाइट में डायमंड कट अलॉय-व्हील का नया सेट भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, कार के इंटीरियर में ग्राहकों को एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड कनेक्टिविटी से लैस 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹6.13 लाख की इस SUV का पूरा देश दीवाना, बिक्री में बनी नंबर-1

कार के इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव

दूसरी ओर निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। कार में मौजूदा 1.0-L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि दूसरा 1.0-L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। बता दें कि ग्राहकों को कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें