Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan magnite facelift launched at Rs. 5.99 lakh in india check details

गजब हो गया! निसान ने पुरानी ही कीमत में लॉन्च कर दी मैग्नाइट फेसलिफ्ट, 60m दूर से हो जाएगी रिमोट स्टार्ट

निसान ने अपनी बजट SUV मैग्नाइट (Nissan magnite facelift) का फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इसको पुरानी कीमत में ही लॉन्च किया है। ग्राहकों को इसमें 60 मीटर रिमोट स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी बजट SUV मैग्नाइट का फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर इसे लॉन्च किया है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में भी कंपनी ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है। पुराने मॉडल की तरह इसकी प्राइस भी सेम रखी है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इसे सबसे पहले 2020 में लॉन्च किया था, जिसके बाद ये SUV कंपनी की टॉप-सेलिंग SUV बनी हुई है। अब ये SUV पहले से काफी ज्यादा अपडेटेड है। इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई निसान फेसलिफ्ट की फोटो, सामने आई डिटेल्स

वन कार, वन वर्ल्ड, वन मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा M शेप सिग्नेचर लाइट देखने को मिलती है। कंपनी ने इसके साथ डायमंड कट 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। सरनराइज ऑरेंज कलर में नजर आने वाली ये कार बोल्ड साइड आउट लुक के साथ आती है। कंपनी ने इसे 13 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। ये 3 टोन कलर कॉर्डिनेशन में उपलब्ध होगी।

कीमत कितनी है?

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) की इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 11.50 लाख तक जाती है। नीचे फोटो में इसकी वैरिएंट-वाइज कीमतें दी गई हैं।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत
ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर का हुआ खुलासा, जानिए डिटेल्स

540 लीटर का बूट

कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास कंफर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

अन्य खास फीचर्स

इसके अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:अंदर से देखने में ऐसी होगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट, पहली बार नजर आया इंटीरियर लु

इंजन पावरट्रेन

वैरिएंट के आधार पर मैग्नाइट 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है।

3 साल की वारंटी

निसान अपनी इस धांसू SUV पर 3 साल या 1 लाख किमी. की वारंटी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें