नेक्सन, वेन्यू को टक्कर देने वाली ₹5.99 लाख वाली इस SUV ने किया कमाल, बिक्री में बन गई नंबर-1
दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर निसान मैग्नाइट (Nisan Magnite) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है।
दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर निसान मैग्नाइट (Nisan Magnite) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है। बता दें कि निसान मैग्नाइट ने बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में कुल 2,100 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में निसान मैग्नाइट को कुल 2,454 नए ग्राहक मिले थे। इस दौरान निसान मैग्नाइट की बिक्री में सालाना आधार पर 14.43 पर्सेंट की गिरावट तर्ज हुई। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर निसान एक्स–ट्रेल रही। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी खबर के अनुसार, निसान एक्स-ट्रेल को बीते महीने सिर्फ 13 ग्राहक मिले थे। बता दें कि हाल ही में निसान ने मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
अगर निसान मैग्नाइट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि निसान मैग्नाइट अपने ग्राहकों को 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। मार्केट में निसान मैग्नाइट का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी से होता है।
इतनी है एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार के केबिन में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके अलावा, कार का इंटीरियर वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से भी लैस है। वहीं, सेफ्टी के लिए निसान मैग्नाइट में 6-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.50 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।