17 साल बाद थम जाएगा इस धांसू कार का सफर, कंपनी में खुद किया ऐलान; जानिए पूरी डिटेल्स
निसान GT-R में सेफ्टी के लिए में 6-एयरबैग, 20 इंच का अलॉय व्हील और 11-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। वहीं, कार के इंटीरियर में ब्लैक, रेड और आइवरी कलर की लैदर सीटें दी गई हैं।
दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान ने कंफर्म किया है कि 17 साल के शानदार उत्पादन के बाद वह इस साल अक्टूबर में GT-R स्पोर्ट्स कार को बंद कर देगा। बता दें कि उत्तरी अमेरिका उन आखिरी बाजारों में से एक था जहां Nissan GT-R अभी भी बिक्री पर थी। इसे 2022 में भारत और यूरोप में बंद कर दिया गया था। गॉडजिला के नाम से मशहूर मौजूदा पीढ़ी की GT-R ने 2007 में R34 स्काईलाइन GT-R की जगह ली थी। बता दें कि पिछले कुछ सालों में निसान ने इसे बाजारों में बदलते नियमों के मुकाबले प्रासंगिक बनाए रखने के लिए दो बड़े अपडेट किए हैं।
ट्यूनिंग सर्कल में पॉपुलर थी कार
यह स्पोर्ट्स कार खास करके ट्यूनिंग सर्कल में पॉपुलर थी। बता दें कि स्टॉक कंडीशन में GT-R में 3.8-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 570bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करने में सक्षम था। कार का इंजन 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता था। पिछले स्पेशल एडिशन मॉडल की तरह GT-R स्काईलाइन एडिशन में ब्लू इंटीरियर के साथ एक एक्सक्लूसिव बेसाइड ब्लू एक्सटीरियर पेंट शेड है। निसान GT-R भारत में 2016 से 2022 तक बिक्री पर थी।
भारत में इतनी थी कार की कीमत
निसान GT-R में सेफ्टी के लिए में 6-एयरबैग, 20 इंच का अलॉय व्हील और 11-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, कार के इंटीरियर में ब्लैक, रेड और आइवरी कलर की लैदर सीटें दी गई हैं। बता दें कि 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ने में इस कार को महज 3 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 315 किलोमीटर प्रति घंटा थी। यह कार 9.0 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम थी। भारत में निसान जीटीआर सुपरकार की कीमत 2.12 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।