Hindi Newsऑटो न्यूज़customers get the best mileage in these 5 suv with cng powertrain

खरीदनी है नई सीएनजी SUV तो ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन, 28 km तक मिलता है माइलेज; जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सीएनजी (CNG) कारों की डिमांड जबरदस्त रहती है। सीएनजी पावरट्रेन से लैस कारों में पेट्रोल या डीजल इंजन वाले मॉडल की तुलना में ग्राहकों को बेहतर माइलेज मिलता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 10:58 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सीएनजी (CNG) पावरट्रेन वाली कारों की डिमांड जबरदस्त रहती है। सीएनजी पावरट्रेन से लैस कारों में पेट्रोल या डीजल इंजन वाले मॉडल की तुलना में ग्राहकों को बेहतर माइलेज मिलता है। अगर आप भी निकट भविष्य में सीएनजी पावरट्रेन वाली नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां सीएनजी पावरट्रेन वाली ढेर सारे मॉडल की बिक्री करती है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 सीएनजी पावरट्रेन वाली एसयूवी के बारे में जो अपने ग्राहकों को शानदार माइलेज ऑफर करती है।

Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारत की सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी है। इस एसयूवी ने अप्रैल, 2023 में लॉन्च होने के 10 महीने के अंदर ही 1 लाख यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,46,500 रुपये है।

ये भी पढ़ें:टीवीएस की आन-बान-शान बन गई ये स्कूटर, अपाचे, राइडर भी छूट गए पीछे

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा बीते कुछ सालों से लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है। बता दें कि पिछले महीने यानी मई, 2024 में हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने टॉप पोजीशन हासिल किया था। ग्राहकों को मारुति सुजुकी ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट में 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज मिलता है। मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

अगर आप नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 26.6 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.15 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:अचानक कार के ब्रेक फेल हो जाएं तब क्या करें? इस स्थिति के लिए हमेशा रहें तैयार..

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर की डिमांड भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार देखी जा रही है। बता दे की हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 27.1 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। बता दे की हुंडई एक्सटर CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.43 लख रुपए है।

Tata Punch

टाटा पंच कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। ग्राहकों को टाटा पंच में भी सीएनजी वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। टाटा पंच CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें