Hindi Newsऑटो न्यूज़Next Gen Kia Seltos Spied with Strong Hybrid Powertrain check details

किआ ला रही हाइब्रिड सेल्टोस SUV, मिलेगा शानदार माइलेज; सामने आए स्पाई शॉट्स

अब नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) में हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। इसके स्पाई शॉट्स सामने आ गए हैं। हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इस कार का माइलेज काफी शानदार होगा। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:26 AM
share Share
Follow Us on

दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल दिग्गज किआ (Kia) नेक्स्ट जेनरेशन की सेल्टोस (Seltos) पर काम कर रही है। हाल ही में इस अपकमिंग SUV का एक टेस्ट म्यूल दक्षिण कोरिया में देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सेल्टोस (Seltos) मिड-साइज SUV की सबसे महत्वपूर्ण हाइलाइट्स में एक न्यू स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन होगा। पिछले साल के अंत में किआ (Kia) ने अपने डीजल मॉडल को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड से बदलने की अपनी योजना की घोषणा की थी। सबसे अधिक संभावना है कि यह नया मॉडल 2025 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:आ गई किआ की नई धांसू SUV, कंपनी ने किया खुलासा; सामने आया टीजर

किआ सेल्टोस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड डिटेल्स

नेक्स्ट जेन की किआ सेल्टोस (Kia Seltos) मिड-साइज SUV की सबसे महत्वपूर्ण हाइलाइट के बारे में बात करते हैं। कंपनी इसे 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। वर्तमान में यह पावरट्रेन Kia Niro में देखा जाता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा जाता है।

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन

यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन लगभग 141bhp की पावर और 265Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। एक बार लॉन्च होने के बाद भारत में इस खास मॉडल को मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा या नहीं, इसका खुलासा नहीं किया गया है। कथित तौर पर नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) हाइब्रिड 18.1kmpl-19.8kmpl की माइलेज ऑफर करेगी।

नई किआ सेल्टोस E-AWD सिस्टम की पेशकश

अपकमिंग किआ सेल्टोस (Kia Seltos) हाइब्रिड के बारे में एक और बहुत महत्वपूर्ण डिटेल्स यह है कि इसमें E-AWD सिस्टम मिल सकता है। कंपनी एक इलेक्ट्रॉनिक ऑल-टाइम AWD सिस्टम पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:सामने आई वैरिएंट-वाइज मारुति डिजायर की सारी डिटेल, इसमें मिलेंगे सबसे गजब फीचर्स

सामने की तरफ नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) हाइब्रिड में Telluride-जैसे वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट्स मिलेंगे। इसमें एक नया स्लीकर-लुकिंग ग्रिल भी मिल सकती है। इसके रियर में न्यू LED हेडलाइट्स मिलेगा। (P.C-thekoreancarblog)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें