Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia India announces its revolutionary Kia 2.0 SUV named Cyros check all details

आ गई किआ की नई धांसू SUV, कंपनी ने किया खुलासा; सामने आया टीजर

किआ इंडिया ने अपनी क्रांतिकारी किआ 2.0 एसयूवी का नाम 'सायरोस' अनाउंस कर दिया है। यह एडवांस फीचर्स से लैस होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

भारत की प्रमुख प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी किआ 2.0 SUV का नाम घोषित कर दिया है, जिसका नाम किआ सायरोस है। यह एक क्रांतिकारी कार है, जो नई जेन के बोल्ड डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आती है। सायरोस किआ 2.0 की पहली एसयूवी होगी, जो कार्निवल और EV9 के बाद आ रही है। यह किआ की यात्रा का एक नया अध्याय होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही किआ की 2 धांसू कार

सायरोस एसयूवी में बोल्ड डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन सेफ्टी देखने को मिलेगी। इसकी स्टाइल रेगुलर एसयूवी को चुनौती देगी। यह एक नई और रोमांचक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। इसमें इनोवेटिव फीचर्स, शानदार प्रदर्शन और कंफर्ट मिलता है। यह एडवांस और टेक्नोलॉजी लवर्स खरीदारों के लिए डिजाइन की गई है। इसका कैबिन अल्ट्रा-स्पेशियस माहौल प्रदान करता है, जिसमें उद्योग में पहली बार कनेक्टेड फीचर्स हैं, जो एक सही मायने में अगली जेन की ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

अप्रैल 2017 में किआ इंडिया ने भारत के आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अनंतपुर जिले में एक न्यू प्लांट यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। किआ ने अगस्त 2019 में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया और इसमें प्रति वर्ष 3,00,000 यूनिट्स का उत्पादन क्षमता है।

अब तक किआ इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए 5 वाहन लॉन्च किए हैं। इसमें सेल्टोस, कार्निवल, सोनेट, कैरेंस और ईवी6 शामिल हैं। किआ इंडिया ने अपने अनंतपुर प्लांट से 13 लाख से अधिक वाहनों का डिस्पैच पूरा कर लिया है, जिसमें 10.5 लाख से अधिक घरेलू बिक्री और 2.5 लाख से अधिक निर्यात शामिल हैं।

640 टचपॉइंट्स का व्यापक नेटवर्क

भारत की सड़कों पर 4 लाख से अधिक कनेक्टेड कारों के साथ यह देश में कनेक्टेड कार लीडर्स में से एक है। ब्रांड का पूरे भारत में 287 शहरों में फैले 640 टचपॉइंट्स का व्यापक नेटवर्क है। यह देश भर में अपने पदचिह्न को मजबूत करने पर केंद्रित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें