Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Maruti Dzire launched in India Variants explained check details

सामने आई वैरिएंट-वाइज नई मारुति डिजायर की सारी डिटेल, इसमें मिलेंगे सबसे गजब फीचर्स

नई मारुति डिजायर (New Maruti Dzire) लॉन्च हो गई है। इसके सभी वैरिएंट्स की डिटेल्स सामने आ गई है। ग्राहक इसे 4 वैरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में चुन सकते हैं, तो आइए वैरिएंट-वाइज फीचर्स की डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी ने भारत में नई जेन की डिजायर (Dzire) की कीमतों की घोषणा कर दी है, जो 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सब-फोर-मीटर सेडान अपने नए अवतार में पेट्रोल और CNG दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। ग्राहक इसे 4 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में चुन सकते हैं, तो आइए वैरिएंट-वाइज इस कार के फीचर्स की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कीमत ₹6.79 लाख, सेफ्टी में 5-स्टार, 33 किमी. का माइलेज; आ गई नई मारुति डिजायर

2024 मारुति डिजायर का इंजन

2024 डिजायर 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट शामिल है। इसका CNG वैरिएंट 69bhp की पावर और 102Nm का कम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसकी दावा की गई माइलेज 33.73 किमी/किलोग्राम है।

नई मारुति डिजायर (Maruti Dzire) 7 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिनमें गैलेंट रेड, ऑल्यूरिंग ब्लू, नटमेग ब्राउन, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं। ग्राहक इसे चार वैरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में चुन सकते हैं। नीचे नई डिजायर (Dzire) के वैरिएंट-वाइज फीचर्स दिए गए हैं।

नई मारुति डिजायर LXi

  • 6 एयरबैग
  • ABS विथ EBD
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • ESP
  • HHC
  • रियर डीफॉगर
  • हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम
  • सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
  • थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट फॉर ऑल ऑक्यूपेंट्स
  • 14-इंच स्टील व्हील्स
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • LED टेललाइट्स
  • LED हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप
  • शार्क-फिन अंटिना
  • बूट लिप स्प्वायलर
  • ब्लैक एंड बीज इंटीरियर थीम
  • मोनोटोन MID
  • फ्रंट एंड रियर पावर विंडो
  • एडजेस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • रिमोट कीलेस एंट्री
  • टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग

नई मारुति डिजायर VXi

  • 14-इंच स्टीर व्हील्स विथ व्हील कवर्स
  • क्रोम फिनिश फॉर द फ्रंट ग्रिल
  • साइड इंडिकेटर्स ऑन ORVMs
  • बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल और ORVMs
  • 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी
  • रिमोट कंट्रोल ऐप फॉर इंटरटेनमेंट
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
  • OTA अपडेट्स
  • वॉइस असिस्टेंस
  • USB एंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर
  • रियर AC वेंट्स
  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट विथ कप होल्डर्स
  • USB टाइप-A चार्जिंग पोर्ट ऑन द सेंटर कंसोल
  • USB टाइप-A एंड टाइप-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स फॉर सेकेंड रो
  • इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल ORVMs
  • हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट

नई मारुति डिजायर ZXi

  • सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स
  • पेंटेड अलॉय व्हील्स
  • LED DRLs एंड हेडलैंप
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • TPMS
  • 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर्स
  • वायरलेस चार्जर
  • इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन विथ स्मार्ट की
  • ऑटोमैटिक हेडलैंप विथ फॉलो-मी-होम फंक्शन
  • की फोब-ओरिएंटेड ट्रंक ओपनिंग

नई मारुति डिजायर ZXi+

  • 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
  • 360-डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • क्रूज कंट्रोल
  • LED फॉग लाइट्स
  • फुटवेल इल्यूमिनेशन
  • लेदर-व्रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • कलर्ड MID
  • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • अर्कायम्स-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें