Hindi Newsऑटो न्यूज़New Renault Duster Carpoint Edition Debuts with Bold and Sporty Makeover

आ गई नई डस्टर! डिजाइन ऐसा कि नजर हटाना मुश्किल, फीचर्स देखकर बना सकते हैं खरीदने का प्लान!

  • भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन रेना डस्टर का इंजार किया जा रहा है। अब तक डस्टर से जुड़ी जो डिटेल और फोटोज सामने आए हैं, उससे ये तो साफ हो चुका है कि ये पहले से पूरी तरह बदली हुई होगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 11:46 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन रेना डस्टर का इंजार किया जा रहा है। अब तक डस्टर से जुड़ी जो डिटेल और फोटोज सामने आए हैं, उससे ये तो साफ हो चुका है कि ये पहले से पूरी तरह बदली हुई होगी। इसमें शानदार लुक और लग्जरी इंटीरियर के साथ नया हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है। इस बीच, कारपॉइंट ने मॉडिफाइड रेनो डस्टर का रेंडरिंग सेट लॉन्च कर दिया है। जर्मन डीलर रेनो मॉडल को कस्टमाइज करने में माहिर है। पहले भी कारपॉइंट ने कई अन्य मॉडिफाइड वर्जन लॉन्च किए हैं। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में 3rd जनरेशन डस्टर को बेचा जा रहा है।

मॉडिफिकेशन मॉडल का डिजाइन और फीचर्स

>> इस मॉडिफिकेशन मॉडल कई चेंजेस किए गए हैं। इसमें कस्टम रैप, चौड़ी बॉडी किट, बड़े एलॉय व्हील और लोअरिंग किट को शामिल किया गया है। जबकि स्टॉक रेनो डस्टर में पहले से ही एक मजबूत प्रोफाइल मिलती है। ये मॉडिफिकेशन इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव रोड प्रेजेंस देने में मदद करते हैं। रेनो डस्टर 3 कारपॉइंट एडिशन बॉडी किट में आगे और पीछे के बम्पर के लिए फ्लेयर्ड फेंडर और स्लीक एक्सटेंशन हैं। बोनट में हुड स्कूप है। जबकि डोर गार्निश को स्पोर्टी एलिमेंट से अपडेट किया गया है।

ये भी पढ़ें:2 लाख घरों तक पहुंची महिंद्रा की धांसू SUV, हर महीने 5722 यूनिट बिक रहीं

>> बेहतर लुक और फील के लिए कारपॉइंट ने बंपर, हुड स्कूप, फेंडर और डोर गार्निश पर रेड कलर के एक्सेंट का इस्तेमाल किया है। ब्रेक कैलिपर्स को भी रेड कलर में रंगा गया है। बड़े एलॉय व्हील स्टॉक यूनिट की जगह लेते हैं, जो 20-इंच या 21-इंच यूनिट लगते हैं। इनमें अल्ट्रा-लो-प्रोफाइल टायर लगे हैं जो मूल यूनिट से काफी चौड़े भी हैं। स्टॉक रेनो डस्टर में 217mm का क्लास-लीडिंग ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है।

ये भी पढ़ें:दिवाली के बाद लॉन्च हो सकती है न्यू जेन मारुति डिजायर, फोटो से सनरूफ कन्फर्म

हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिट सेटअप दिया
रेनो की 3rd जनरेशन डस्टर के इंजन ऑप्शन में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड और 1.3 TCe माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप शामिल हैं। पहला 138 hp जनरेट करता है, जबकि 1.3-लीटर इंजन 128 hp देता है। भले ही माइल्ड हाइब्रिड इंजन का पावर आउटपुट तुलना में कम है, लेकिन यह AWD के साथ उपलब्ध एकमात्र ऑप्शन है। यह इस मॉडिफाइड डस्टर कारपॉइंट एडिशन के लिए इसे बेहतर ऑप्शन बनाता है। माना जा रहा है कि न्यू जेन डस्टर भारतीय बाजार में अगले साल दिवाली के आसपास आ सकती है। इसकी कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है। वहीं, ये 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी।

फोटो क्रेडिट: Rushlane

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें