Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV700 Records New Domestic Sales Milestone

3 साल में 2 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच गई महिंद्रा की धांसू SUV, ये स्कॉर्पियो या बोलेरो नहीं

  • महिंद्रा की XUV700 ने एक नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। दरअसल, मिड-साइज SUV सेगमेंट में XUV700 शुरू से ही कंपनी के लिए पॉपुलर मॉडल रहा है। इस 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में खरीद सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 03:20 AM
share Share

महिंद्रा की XUV700 ने एक नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। दरअसल, मिड-साइज SUV सेगमेंट में XUV700 शुरू से ही कंपनी के लिए पॉपुलर मॉडल रहा है। इस 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में खरीद सकते हैं। अपने स्टाइल, इंजन और स्पेस की वजह से इस कार को भारतीय बाजार में बहुत पसंद किया जाता है। अब इस SUV ने घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। महिंद्रा ने इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया था। यानी 3 साल के अंदर इसने ये शानदार मुकाम हासिल किया है। हर महीने इसकी औसतन 5,722 यूनिट बिक रही हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है।

महिंद्रा XUV700 सेल्स माइलस्टोन
महीनायूनिटमहीनायूनिट
अगस्त 249,007फरवरी 234,505
जुलाई 247,769जनवरी 235,787
जून 245,928दिसंबर 225,623
मई 245,008नवंबर 225,701
अप्रैल 246,134अक्टूबर 225,815
मार्च 246,611सितंबर 226,063
फरवरी 246,546अगस्त 226,010
जनवरी 247,206जुलाई 226,277
दिसंबर 235,881जून 226,022
नवंबर 237,221मई 225,069
अक्टूबर 239,297अप्रैल 224,494
सितंबर 238,555मार्च 2216,040
अगस्त 236,512फरवरी 224,138
जुलाई 236,176जनवरी 224,119
जून 235,391दिसंबर 213,980
मई 235,245नवंबर 213,207
अप्रैल 234,757अक्टूबर 213,407
मार्च 235,107सितंबर 211,370
टोटल: 2,05,978, मंथली औसत: 5,722

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़े:इस ई-कार पर आया 15 लाख का डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर 700Km भरती है फर्राटा

XUV700 में के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़े:देश की इकलौती कार जिसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; माइलेज 33KM

अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें