Hindi Newsऑटो न्यूज़New Pulsar RS200 2025 Model Upgrade Launched

बजाज की न्यू पल्सर RS200 लॉन्च; डुअल चैनल ABS, 3 कलर्स, ब्लूटूथ इनेबल LCD से लैस; जानिए कीमत

  • बजाज ऑटो ने अपनी नई 2025 पल्सर RS200 को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कंपनी ने कई फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया है। अब ये पहले ज्यादा बेहतर लुक के साथ आती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on

बजाज ऑटो ने अपनी नई 2025 पल्सर RS200 को लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कंपनी ने कई फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया है। अब ये पहले ज्यादा बेहतर लुक के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को 3 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। जिसमें ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एक्टिव सैटिन ब्लैक शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,84,115 रुपए तय की गई है। बता दें कि पहली बार पल्सर RS200 को 2015 में लॉन्च किया गया था।

न्यू बजाज पल्सर RS200 के खास फीचर्स

न्यू पल्सर RS200 में क्लास में सबसे बेहतरीन 200cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-स्पार्क, 4-वाल्व 199.5cc BSVI इंजन दिया है। ये 9750 rpm पर 24.5 PS का पावर और 8000 rpm पर 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें शार्प स्कल्प्टेड फेयरिंग, अग्रेसिव फ्रंट प्रोफाइल, इंटीग्रेटेड LED टेल लैंप और बोल्ड नेकेड रियर सेक्शन दिया है। इन तमाम एलिमेंट के साथ ये सड़कों पर किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खींच सकती है।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो का सपना तोड़ ये 7-सीटर कार बनी 2024 में नंबर-1, कीमत सिर्फ 8.69 रुपए

बेहतरीन हैंडलिंग के लिए इसमें नए चौड़े टायर (140/70-17 रियर और 110/70-17 फ्रंट) और कस्टमाइजेबल राइड मोड (रोड, रेन और ऑफरोड) मिलते हैं। अलग-अलग इलाकों के हिसाब से इसमें बेहतरीन ग्रिप, ब्रेकिंग और सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS मिलता है।

मोटरसाइकिल में कनेक्टेड कंसोल मिलता है, जो ब्लूटूथ-इनेबल बॉन्डेड ग्लास LCD पैनल टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, गियर इंडिकेशन के साथ कई डिटेल दिखाता है। ये एक सहज और आधुनिक राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।

इसमें एडवांस्ड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग LED सेफ्टी को और बेहतर कर देते हैं। नए डिजाइन में इंटीग्रेटेड रियर टेल लैंप इसे शानदार रियर लुक देते हैं। स्मूद गियर शिफ्ट और बेहतर कंट्रोल डायनामिक राइडिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर पर आया 2025 का पहला डिस्काउंट, इतने रुपए की छूट

नए अपडेट से बेहतर और सेफ हो गई
पल्सर RS200 लॉन्च के मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग प्रेसिडेंट, सुमीत नारंग ने कहा, "पल्सर रेंज हमेशा रोमांच और न्यूनैस का प्रतीक रही है, जिसे भारत में बाइकिंग क्रांति को प्रज्वलित करने वाली मोटरसाइकिल के रूप में पसंद किया जाता है। नई पल्सर RS200 को कई ऐसे अपडेट दिए गए हैं जिससे ये बेहतर और सेफ हो गई है। इसके अलावा, इसके स्पोर्टी ग्राफिक्स, फ्लोटिंग पैनल और एयरोडायनामिक फुल-फेयर्ड स्टाइलिंग के साथ-साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इसे युवाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें