Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Swift Waiting period up to 3 weeks in July 2024 Check details

पैसा देने पर भी फौरन नहीं मिल रही नई मारुति स्विफ्ट, इतने दिन बाद मिल रही कार; डिमांड ऐसी कि कई हफ्ते पहुंच गया वेटिंग

नई मारुति स्विफ्ट की डिमांड इस समय काफी ज्यादा है। लोगों को पूरा पैसा देने पर भी फौरन नहीं मिल रही है। नई मारुति स्विफ्ट पर कई हफ्तों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानWed, 3 July 2024 01:47 AM
share Share

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस साल मई में नई Swift को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। लॉन्च होने के दो महीने से भी कम समय में इस मॉडल की 35,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। भारतीय बाजार में ये कार काफी ज्यादा डिमांड में है। इसकी सबसे बड़ी वजह कार में मिलने वाला शानदार अपडेट है। कंपनी ने इस कार पर काफी ज्यादा काम किया है। मारुति ने हाल ही में इसका वेटिंग पीरियड भी रिवील किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:'स्माइल' के साथ यामाहा 12 शहरों में करेगी अनोखी पहल, सिखाएगी सड़क सुरक्षा का पाठ

न्यू मारुति स्विफ्ट पर कितना वेटिंग?

न्यू मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसका वेटिंग पीरियड अभी 3 सप्ताह तक चल रहा है। इसका मतलब है कि इसे बुक करने वालों को 3 हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, यह टाइम पीरियड आपके शहर, कलर ऑप्शन, वैरिएंट और उपलब्धता के आधार पर बदल सकता है।

नई मारुति स्विफ्ट का इंजन पावरट्रेन

न्यू मारुति स्विफ्ट (Swift) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z12E पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 80bhp अधिकतम पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज 25.75kmpl तक का है।

किससे है मुकाबला?

भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) की टक्कर हुंडई ग्रैंड i10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) और टाटा पंच (Tata Punch) जैसी कारों से होती है।

जल्द लॉन्च होगी नई मारुति डिजायर कार

खास बात ये है कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले कुछ महीनों में स्विफ्ट (Swift) का CNG वर्जन और नई-जेनरेशन की डिजायर (Dzire) लॉन्च करने वाली है।

ये भी पढ़ें:गजब हो गया! जून में 3.33 लाख लोगों ने खरीदी इस कंपनी की बाइक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें