Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Sales June 2024 at 3.33 Lakh with 5 percent YoY Growth check details

गजब हो गया! जून में 3.33 लाख लोगों ने खरीदी इस कंपनी की बाइक, इन धांसू टू-व्हीलर्स पर टूट पड़े ग्राहक; नहीं थम रही सेल

जून 2024 में 3.33 लाख लोगों ने TVS कंपनी के टू-व्हीलर खरीदे हैं। TVS के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में जूपिटर, अपाचे, XL और रेडर शामिल है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानTue, 2 July 2024 07:00 PM
share Share

जून 2024 में TVS ने अपनी बिक्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की तुलना में 5.84% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। कंपनी ने इस दौरान कुल 3,22,168 दोपहिया वाहन बेचे हैं। टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी ने जून 2024 के लिए अपने बिक्री परिणाम जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जून 2024 में 3,33,646 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो जून 2023 में बेची गई 3,16,411 यूनिट की तुलना में 5.45% की वृद्धि है। दोपहिया वाहन सेगमेंट में पॉजिटिव बिक्री देखी गई है, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री में घरेलू और निर्यात बिक्री कम होने के कारण गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस SUV पर आया ₹1.33 लाख तक का डिस्काउंट, 5-स्टार सेफ्टी से लैस है कार

स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों में वृद्धि

जून 2024 में TVS मोटर ने जूपिटर, अपाचे, XL, रेडर, NTorq, iQube जैसे टॉप बिक्री वाले मॉडल के साथ 3,22,168 यूनिट की दोपहिया वाहन बिक्री की है, जो जून 2023 में बेची गई 3,04,401 यूनिट की तुलना में 5.85% की वृद्धि है। मोटरसाइकिलों की बिक्री स्कूटरों की बिक्री से काफी ज्यादा है। पिछले महीने 1,52,701 यूनिट बिकीं, जो जून 2023 में बेची गई 1,48,208 यूनिट की तुलना में 3.03% ज्यादा है। मोटरसाइकिल सेगमेंट वर्तमान में 47.40% हिस्सेदारी रखता है, जबकि स्कूटर 40.04% की हिस्सेदारी रखते हैं। स्कूटर की बिक्री भी पिछले महीने 6.28% की सालाना वृद्धि के साथ 1,28,986 यूनिट पर पहुंच गई, जो जून 2023 में बेची गई 1,21,364 यूनिट से ज्यादा है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोपेड की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी

इलेक्ट्रिक स्कूटर (iQube) की बिक्री सालाना आधार पर 9.66% बढ़कर 15,859 यूनिट हो गई, जबकि मोपेड (XL100) की बिक्री जून 2023 में बेची गई 34,829 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 40,491 यूनिट बिकी, जो दो अंकों की वृद्धि (16.23%) है। दोपहिया घरेलू बिक्री 8.44% बढ़कर 2,55,734 यूनिट हो गई, जबकि निर्यात 3.11% गिरकर 66,434 यूनिट हो गया।

तिपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट

TVS मोटर की थ्री-व्हीलर बिक्री घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों के मामले में लाल कलर में रही, जो क्रमशः 15.76% और 2.89% गिरकर 1,208 यूनिट और 10,270 यूनिट हो गई। इस प्रकार इस सेगमेंट में कुल बिक्री 11,478 यूनिट हो गई। यह जून 2023 में बेची गई 12,010 यूनिट की तुलना में 4.43% की सालाना गिरावट है।

महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट

TVS मोटर्स की महीने-दर-महीने बिक्री में दोपहिया वाहन सेगमेंट में गिरावट देखी गई। जून 2024 में कुल दोपहिया वाहन बिक्री (घरेलू + निर्यात) मई 2024 में बेची गई 3,59,590 यूनिट से कम होकर 3,22,168 यूनिट हो गई, जिसमें 37,422 यूनिट की गिरावट आई।

मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री क्रमशः 12.05% और 11.23% नीचे रही, जबकि ई-स्कूटर और मोपेड की बिक्री भी महीने-दर-महीने क्रमशः 15.07% और 0.44% गिर गई। कुल घरेलू बिक्री मई 2024 में बेची गई 2,71,140 यूनिट से 5.68% गिर गई, जबकि निर्यात को मई 2024 में भेजी गई 88,450 यूनिट से भी ज्यादा 24.89% का झटका लगा।

थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री

थ्री-व्हीलर सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो इसकी घरेलू बिक्री महीने-दर-महीने 33.19% गिर गई है। वैश्विक बिक्री 20.60% बढ़ गई है, जिसमें मई 2024 में 8,516 यूनिट से पिछले महीने 10,270 यूनिट की शानदार शिपमेंट में वृद्धि हुई। घरेलू बिक्री (2W+3W) में भी 5.86% की गिरावट आई, जबकि निर्यात (2W+3W) में महीने-दर-महीने 20.90% की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस SUV पर आया ₹1.33 लाख तक का डिस्काउंट, 5-स्टार सेफ्टी से लैस है कार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें