'स्माइल' के साथ यामाहा 12 शहरों में करेगी अनोखी पहल, लोगों को सिखाएगी सड़क सुरक्षा का पाठ; छात्रों के लिए ये होगा खास
यामाहा ने हाल ही में 1 जुलाई 2024 को अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया था। वहीं, अब कंपनी SMILE NGO के साथ कम्यूनिटी राइड का आयोजन करने जा रही है। आइए इसका उद्देश्य जानते हैं।
यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने हाल ही में दुनिया भर में अपनी सहायक कंपनियों के साथ अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया। यह सेलिब्रेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। जी हां, क्योंकि जापानी निर्माता कंपनी ने 'ब्लू स्ट्रीक्स' नाम से एक कम्यूनिटी राइड का आयोजन किया है। यह राइड SMILE फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की जा रहा है। आइए इस कम्यूनिटी राइड का उद्देश्य जानते हैं।
12 शहरों में होगी ब्लू स्ट्रीक्स राइड
7 जुलाई को ब्लू स्ट्रीक्स राइड 12 शहरों में NGO द्वारा संचालित स्कूलों का दौरा करेंगे और छात्रों से बातचीत करेंगे। इसके बाद उन्हें नोटबुक, पेन और पेंसिल जैसी आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्रदान करेंगे। इसके अलावा ये राइडर बच्चों को बुनियादी सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करने के लिए विशेष सत्र आयोजित करेंगे, जिसमें हेलमेट पहनने, यातायात संकेतों को समझने और पैदल चलने वालों के नियमों का पालन करने का महत्व पर जोर दिया जाएगा। टू-व्हीलर निर्माता कंपनी का लक्ष्य सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाना और बच्चों के समग्र विकास में योगदान देना है।
स्थापना दिवस को किया गया सेलिब्रेट
कंपनी के स्थापना दिवस को सेलिब्रेट करने लिए डीलर नेटवर्क पूरे देश में सेलिब्रेशन कर रहे हैं। यामाहा दिवस 2024 पर इंडिया यामाहा मोटर की ओर से ग्राहकों को शोरूम बुलाकर केक काटकर इस समारोह को मनाया गया।
यामाहा के 69 साल पूरे होने की खुशी
इस स्थापना दिवस को "यामाहा दिवस" (Yamaha Day) कहा जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि यामाहा के 69 साल पूरे होने की खुशी हम सबको है। यामाहा (Yamaha) 6 दशकों से भी ज्यादा समय से मोटरसाइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। इस शानदार यात्रा के दौरान यामाहा (Yamaha) ने लाखों लोगों का विश्वास हासिल किया है, जो कंपनी के विकास की आधारशिला हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।