Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Dzire Sunroof Top Variant Spied Interiors First Look

छिपाकर नहीं रख पाई मारुति, लॉन्च से पहले ही न्यू डिजायर के फोटो LEAK; अंदर से इतनी लग्जरी

  • मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर के लॉन्च की डेट नजदीक आ रही है। कंपनी इसे 11 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस सेडान को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 09:05 AM
share Share

मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर के लॉन्च की डेट नजदीक आ रही है। कंपनी इसे 11 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस सेडान को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। ऐसे में डीलरयार्ड से इसके फोटोज लीक हो गए हैं। पहली बार इसके इंटीरियर की डिटेल भी सामने आ गई है। इतना ही नहीं, सनरूफ से भी सस्पेंस खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि जो नए फोटो लीक हुए हैं वो डिजायर के टॉप वैरिएंट के हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में डिजायर का मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी कारों से होता है।

लॉन्च से पहले ही न्यू मारुति डिजायर के फोटो LEAK

न्यू जेन डिजायर के एक्सटीरियर से उठा पर्दा

अपने शार्प डिजाइन के साथ नई मारुति डिजायर सड़कों पर पहले से ज्यादा बेहतर नजर आएगी। फ्रंट सेक्शन लगभग पूरी तरह से नया है। इसमें नए स्लीक हेडलैंप, बड़ी स्लेटेड ग्रिल और पॉलीगोनल फॉग लैंप हाउसिंग देखे जा सकते हैं। सुजुकी लोगो की पोजिशनिंग वही है, लेकिन स्पोर्टियर फ्रंट फेसिया की दम पर यह ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रही है। बोनट पर अपडेटेड कैरेक्टर लाइन भी देखी जा सकती हैं, जो इसे और भी मस्कुलर लुक और फील देने में मदद करती हैं।

साइड प्रोफाइल जानी-पहचानी लगती है, हालांकि शोल्डर लाइन शार्प फील देती है। इसमें पहले की तरह ही बॉडी-कलर ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ब्लैक-आउट B पिलर और क्रोम विंडो गार्निश शामिल हैं। हालांकि, अब इसमें नए एलॉय व्हील मिलेंगे। मारुति ने एलॉय व्हील के लिए बैलेंस डिजाइन चुना है। पीछे की तरफ, डिजायर में नए टेल लैंप और क्रोम गार्निश के साथ एक इंटरकनेक्टिंग पियानो ब्लैक स्ट्रिप मिलती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस कार की डिमांड तेजी से गिर रही, पिछले महीने सिर्फ 659 लोगों ने खरीदा
लॉन्च से पहले ही न्यू मारुति डिजायर के फोटो LEAK

न्यू जेन डिजायर का इंटीरियर और फीचर्स

अब बात करें इसके इंटीरियर तो इसमें एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिखाई देती है जो नई स्विफ्ट के साथ देखी गई 9-इंच यूनिट से बड़ी लगती है। मारुति ने नई डिजायर को कई एक्स्ट्रा फीचर्स से लैस किया है जो स्विफ्ट के साथ उपलब्ध नहीं हैं। उदाहरण के लिए, नई डिजायर में टॉप वेरिएंट के साथ सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगी। यह सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होगा, जो सेडान की मार्केटेबिलिटी को काफी बढ़ावा देगा।

स्विफ्ट से लिए जाने वाले फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और 4.2-इंच MID के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल हैं। नई डिजायर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, वायरलेस चार्जर और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल होंगे। इसमें रियर AC वेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:महीनेभर में इस कंपनी की कारों की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं, विदेशी भी हुए फैन

न्यू जेन डिजायर का इंजन और माइलेज
नई मारुति डिजायर में स्विफ्ट के साथ इस्तेमाल किया जाने वाला वही 1.2-लीटर Z सीरीज इंजन होगा। परफॉर्मेंस और फ्यूल इफीसियंसी का संतुलन प्रदान करते हुए, इंजन 81.58 PS और 111.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5MT और 5AMT शामिल हैं। स्विफ्ट की फ्यूल इफीसियंसी मैनुअल के साथ 24.80 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 25.75 किमी/लीटर है। स्विफ्ट की तरह ही नई डिजायर के साथ भी CNG ऑप्शन मिलेगा।

लॉन्च से पहले ही न्यू मारुति डिजायर के फोटो LEAK

न्यू जेन डिजायर के सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट
सेफ्टी किट की बात करें तो इसमें कई ऐसे फीचर शामिल होंगे जो स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे। इसमें 6-एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं। यह देखना बाकी है कि भारत में NCAP टेस्टिंग में नई स्विफ्ट और डिजायर कैसा प्रदर्शन करती हैं। जापान NCAP में नई 2024 स्विफ्ट को 4-स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन यूरो NCAP में नई स्विफ्ट को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

फोटो क्रेडिट: autothrustindia

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें