Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ciaz Sales Only 659 Unit in October 2024

मारुति की इस कार की डिमांड तेजी से गिर रही, पिछले महीने सिर्फ 659 लोगों ने खरीदा; ये ऑल्टो, इग्निस या सेलेरियो नहीं

  • मारुति सुजुकी इंडिया के लिए अक्टूबर 2024 सेल्स का आंकड़े बेहद शानदार रहे। कंपनी ने पिछले महीने 2 लाख से ज्यादा कार बेच डालीं। हालांकि, उसकी इस सेल्स में छोटी कारों का भूमिक काफी कम नजर आई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 05:03 PM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया के लिए अक्टूबर 2024 सेल्स का आंकड़े बेहद शानदार रहे। कंपनी ने पिछले महीने 2 लाख से ज्यादा कार बेच डालीं। हालांकि, उसकी इस सेल्स में छोटी कारों का भूमिक काफी कम नजर आई। दूसरी तरफ, MPV, SUV जैसे मॉडल को ग्राहकों ने जमकर पसंद किया। इस बीच, कंपनी की प्रीमियम सेडान सियाज की सेल्स काफी डाउन रही। इसकी सिर्फ 659 यूनिट बिकीं। इससे पहले अक्टूबर 2023 में इसकी 695 यूनिट बिकी थीं। पिछले 6 महीने में एक बार फिर सियाज की 1000 यूनिट नहीं बिकी हैं।

सियाज की सेल्स में लगातार आ रही गिरावट को इस तरह भी समझा जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की अवधि में YTD बिक्री भी घटकर 4,800 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी बिक्री 8,136 यूनिट थी। यानी सालभर में इसकी सेल्स में 3,336 यूनिट का अंतर आ गया। खास बात ये है कि सियाज की तुलना में ऑल्टो, इग्निस, ईको, एस-प्रेसो, सेलेरियो जैसे मॉडल की डिमांड भी ज्यादा है।

मारुति सियाज सेल्स आंकड़े
महीनायूनिट
मई 2024730
जून 2024572
जुलाई 2024603
अगस्त 2024707
सितंबर 2024662
अक्टूबर 2024659
ये भी पढ़ें:महीनेभर में इस कंपनी की कारों की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं, विदेशी भी हुए फैन

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें:मारुति, हुंडई और टाटा जो काम नहीं कर पाईं, वो इस कंपनी की SUV ने कर दिखाया

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें