महीनेभर में इस देसी कंपनी की कारों को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा, देश के बाहर भी बजा डंका
- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए अक्टूबर 2024 सेल्स के लिहाज से बेहद शानदार रहा। इस फेस्टिव मंथ के दौरान कंपनी ने अब तक की रिकॉर्ड मंथली एक्सपोर्स सेल्स भी दर्ज की है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए अक्टूबर 2024 सेल्स के लिहाज से बेहद शानदार रहा। इस फेस्टिव मंथ के दौरान कंपनी ने अब तक की रिकॉर्ड मंथली एक्सपोर्स सेल्स भी दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 2,06,434 यूनिट की बिक्री दर्ज की। यह कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल्स भी है। यह अक्टूबर 2023 में बेची गई 1,99,217 यूनिट की तुलना में 3.62% की सालाना वृद्धि रही। इस दौरान घरेलू बाजारों में कुल बिक्री 1,59,591 यूनिट रही। यह अक्टूबर 2023 में बेची गई 1,68,047 यूनिट की तुलना में 5.03% सालाना गिरावट थी। हालांकि, यह सितंबर 2024 में बेची गई 1,44,962 यूनिट की तुलना में 10.09% ज्यादा रही।
अक्टूबर 2024 में सेल्स के कैटेगरीज के हिसाब से देखा जाए तो ऑल्टो और एस-प्रेसो वाले मिनी सेगमेंट में मांग में कमी आई है। अक्टूबर 2023 में बेची गई 14,568 यूनिट से बिक्री घटकर 10,687 यूनिट रह गई। YTD आधार पर भी इन दोनों मॉडलों की बिक्री FY2023-24 की अवधि में 87,118 यूनिट से घटकर 74,474 यूनिट रह गई।
कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री, जिसमें स्विफ्ट और वैगनआर के अलावा बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और इग्निस जैसी कारें शामिल हैं, इनकी डिमांड में भी गिरावट आई है। पिछले महीने बिक्री घटकर 65,948 यूनिट रह गई, जो अक्टूबर 2023 में बेची गई 80,662 यूनिट से कम है। अप्रैल-अक्टूबर 2024 की अवधि में YTD बिक्री 4,32,369 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 4,99,591 यूनिट से कम है। नई डिजायर ने अपने डीलर डिस्पैच शुरू कर दिए हैं। इसे 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सियाज की बिक्री में भी गिरावट आई है, पिछले महीने इसकी बिक्री घटकर 659 यूनिट रह गई, जबकि अक्टूबर 2023 में इसकी बिक्री 695 यूनिट थी। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की अवधि में YTD बिक्री भी घटकर 4,800 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी बिक्री 8,136 यूनिट थी। इससे अक्टूबर 2024 में कुल पैसेंजर कार की बिक्री घटकर 77,294 यूनिट रह गई और YTD आधार पर यह 5,09,643 यूनिट रह गई।
मारुति ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा के साथ-साथ इनविक्टो, जिम्नी और XL6 की बिक्री में पिछले महीने 70,644 यूनिट की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि अक्टूबर 2023 में 59,147 यूनिट की बिक्री हुई थी। साल दर साल बिक्री भी 3,65,615 यूनिट से बढ़कर 4,14,309 यूनिट हो गई। वहीं, वैन की बिक्री में मामूली गिरावट आई और यह साल दर साल 12,975 यूनिट से घटकर 11,653 यूनिट रह गई, जबकि साल दर साल आधार पर यह 80,253 यूनिट रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 80,694 यूनिट की बिक्री हुई थी।
कंपनी के एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल
मारुति सुजुकी की कारों की देश के बाहर भी डिमांड बढ़ी है। पिछले महीने कंपनी की एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल देखा गया। कंपनी ने पिछले महीने 33,168 यूनिट्स शिपमेंट कीं, जो अक्टूबर 2023 में शिप की गई 21,951 यूनिट्स से अधिक है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की अवधि में YTD निर्यात भी बढ़कर 1,81,444 यूनिट हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में शिप की गई 1,54,493 यूनिट्स थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।