Hindi Newsऑटो न्यूज़New Honda Amaze starts reaching at showrooms check all details

शोरूम तक पहुंचने लगी नई होंडा अमेज, सेगमेंट में पहली ऐसी कार जिसे मिला लेवल-2 ADAS फीचर

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने देश में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन की अमेज (Amaze) लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में पेश किया है। लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही ये कार अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी नेक्स्ट जेन की अमेज (Amaze) की कीमतों की घोषणा कर दी है। अपडेटेड कॉम्पैक्ट सेडान को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में पेश किया है। अब इसके लॉन्च के एक दिन बाद ही कंपनी ने अमेज को देश भर के शोरूमों पर भेजना शुरू कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:होंडा का दावा: सेफ्टी में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है न्यू अमेज

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

इंजन पावरट्रेन

अपडेटेड थर्ड-जेनरेशन होंडा अमेज (Honda Amaze) को V, VX और ZX वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एकमात्र 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है। सभी वैरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

माइलेज कितना है?

नई होंडा अमेज के माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 18.65kmpl का है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.46kmpl का है।

6 कलर ऑप्शन

ग्राहक होंडा अमेज को प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मेटियोरोइड ग्रे मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल और रेडिएंट रेड मेटैलिक समेत 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इन 7 मायनों में मारुति डिजायर से भी बेहतर है नई होंडा अमेज, लेने से पहले जान लें

लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई होंडा अमेज (Amaze) अपने सेगमेंट में पहली सेडान है, जिसे लेवल 2 ADAS सूट मिलता है। इसके अलावा यह एक फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, लेन वॉच कैमरा और 6 एयरबैग्स से लोडेड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें