होंडा का दावा: सेफ्टी में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है न्यू अमेज, पुराने मॉडल को मिले थे 2-स्टार
- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी न्यू अमेज को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है। सेगमेंट में लेवल-2 ADAS सेफ्टी नाली ये पहली सेडान भी बन गई है।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी न्यू अमेज को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए है। सेगमेंट में लेवल-2 ADAS सेफ्टी नाली ये पहली सेडान भी बन गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला न्यू मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होगा। न्यू अमेज के सामने सेफ्टी भी एक बड़ा चैलेंज है। हालांकि, होंडा ने अमेज का इनहाउस क्रैश टेस्ट किया है। जिसमें कंपनी का शानदार परफॉर्मेंस का दावा किया गया है।
दरअसल, सब 4-मीटर सेडान सेगमेंट में न्यू डिजायर को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इस रेटिंग को पाने वाली ये कंपनी की पहली कार भी है। दूसरी तरफ, टाटा टिगोर को ग्लोबल NCAP में 4-स्टा सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि, भारत-स्पेक हुंडई ऑरा का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है। ऐसे में न्यू जेन अमेज के साथ होंडा मौजूदा नॉर्म्स से बेहतर क्रैश प्रदर्शन का वादा कर रही है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda Amaze
₹ 8 - 10.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda Elevate
₹ 11.91 - 16.63 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda City
₹ 11.82 - 16.35 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Honda City Hybrid
₹ 19 - 20.55 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
न्यू अमेज के लॉन्च इवेंट में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने बताया था कि उनकी नई जेन अमेज सेडान फ्यूचर के क्रैश टेस्ट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। होंडा ने कहा कि वास्तव में सभी नई अमेज को मौजूदा नॉर्म्स द्वारा निर्दिष्ट किए गए परीक्षणों से भी कठिन परीक्षणों को पार करने के लिए इंजीनियर किया गया है। वर्तमान में ग्लोबल NCAP और भारत NCAP द्वारा भारत-स्पेक व्हीकल का क्रैश-टेस्ट किया जा रहा है।
पुरानी अमेज को 2-स्टार सेफ्टी मिली थी
नई जेन अमेज के साथ बेहतर क्रैश सेफ्टी के बारे में कंपनी के वादे बहुत दिलचस्प हैं। यह ऐसे समय में आया है जब सेगमेंट लीडर मारुति सुजुकी ने ग्लोबल NCAP के अपडेटेड क्रैश टेस्टिंग प्रोटोकॉल में शानदार 5 स्टार स्कोर किया है। इसकी तुलना में भारत-स्पेक प्री-अपडेट होंडा अमेज का अप्रैल 2024 में ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश-टेस्ट किया गया था, जिसमें एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में केवल 2 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 0 स्टार मिले थे।
नया मॉडल 28 सेफ्टी फीचर्स से लैस
होंडा की पुरानी अमेज को क्रैश टेस्ट में कम रेटिंग मिलने की बड़ी वजह कर्टेन एयरबैग और ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे कुछ फीचर्स की कमी का होना था। ऐसे में नई अमेज कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग दिला सकते हैं। नए मॉडल में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, सभी 5 लोगों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।