बजाज ई-स्कूटर की नई सीरीज लॉन्च; 153Km रेंज, 35 लीटर बूट, म्यूजिक, नेविगेशन समेत बहुत कुछ मिलेगा
- बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई चेतक 35 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने कई अपग्रेड किए हैं। इन स्कूटर्स को सुविधाजनक और कनेक्टेड राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए नया डिजाइन किया गया है।
बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई चेतक 35 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने कई अपग्रेड किए हैं। इन स्कूटर्स को सुविधाजनक और कनेक्टेड राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए नया डिजाइन किया गया है। चेतक 3502 की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए और चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपए है। इस नई सीरीज का सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल से होगा।
बजाज चेतक 35 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चेतक 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर करता है, बल्कि 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी खाली करता है। इसमें हेलमेट के साथ कई जरूरी चीजें आसानी से रख पाएंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंBajaj Chetak
₹ 99,998 - 1.56 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW 5 Series
₹ 72.9 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW 7 Series
₹ 1.7 - 1.81 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW 6 Series GT
₹ 73.5 - 78.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को सुनिश्चित करती है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 125Km की रियल रेंज दोगा। जबकि इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने 153Km का दावा किया है। 950-वॉट चार्जर की बदौलत ये फास्ट चार्ज होता है। जिससे ये सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है।
बजाज की इस नई सीरीज में लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाती है। इसमें रिवर्स मोड भी मिलेगा जो पार्किंग को आसान बना देगा। इस सीरीज एक कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक मैनेजमेंट के फीचर्स दिए हैं, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। राइडर चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसके डिस्प्ले पर सीधे रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। यह ईको और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया। कंपनी ने राइडर की जरूरत के हिसाब से इसे लगातार अपडेट किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।