कैसी होगी मारुति की पहली ई-कार eVitara? 4 फोटो को देखकर जान लीजिए इंटीरियर और एक्सटीरियर!
- मारुति सुजुकी ने फाइनली अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर आउट कर दिया है। इस SUV का नाम ई-विटारा होगा। कंपनी इसके अगले महीने से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करेगी।
मारुति सुजुकी ने फाइनली अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर आउट कर दिया है। इस SUV का नाम ई-विटारा होगा। कंपनी इसके अगले महीने से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करेगी। ये इवेंट 17 से 22 जनवरी तक चलने वाला है। इस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से होगा। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस इलेक्ट्रिक SUV को पहले eVX के नाम से पेश किया था। हम सोशल मीडिया पर सामने आए ई-विटारा के फोटोज आपको दिखा रहे हैं। ताकि इस बात का पता लग सके कि ये कार कैसे होने वाली है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नई सुजुकी ई-विटारा मिलान में EICMA 2024 में पेश की गई। डिजाइन के लिहाज से ई-विटारा में चारों तरफ मोटी क्लैडिंग, चंकी व्हील आर्च, Y-शेप्ड LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेललैंप और मोटा रियर बंपर है। फिर, चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर लगा है। रियर डोर हैंडल की बात करें तो वे C-पिलर पर स्थित हैं।
इंटीरियर की बात करें, तो ई-विटारा में डुअल डैशबोर्ड स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS सूट के साथ फीचर-पैक केबिन मिलेगा।
मैकेनिकली मारुति ई-विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें एक 49kWh और दूसरा 61kWh पैक मिलेगा। पहला केवल 2WD कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा, बाद वाले में दो ड्राइवट्रेन 2WD और 4WD मिलेंगे।
ई-विटारा के टीजर रिलीज के मौके पर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि ई-विटारा सस्टेनेबल मोबिलिटी और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। हमने माना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए हमें एक हॉलिस्टिक ईकोसिस्टम बनाने की जरूरत है, जो हमारे ग्राहकों के लिए बैटरी ईवी ओनरशिप की यात्रा को आसान बनाता है।
फोटो क्रेटिड: सोशल मीडिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।