Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Syros variant wise features, colours explained

किआ सिरोस का बेस वैरिएंट भी टॉप से कम नहीं! पूरे पैसे वसूल कर देगा; सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिए

  • किआ मोटर्स की ऑल न्यू सिरोस SUV (Kia Syros) की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन इसकी बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on

किआ मोटर्स की ऑल न्यू सिरोस SUV (Kia Syros) की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन इसकी बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी। सिरोस को कंपनी ने 6 ट्रिम में पेश किया है, जिसमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं। ऐसे में आप भी इस SUV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इसे बुक करने जा रहे हैं, तब इसके सभी 6 ट्रिम के फीचर्स जान लीजिए। ताकि आप अपनी जरुरत के हिसाब से बेहतर वैरिएंट को सिलेक्ट कर पाएं।

किआ सिरोस इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन
कंपनी ने सिरोस में मल्टी इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120hp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट कता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जो 116hp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। गियरबॉक्स ऑप्शन के लिए इस SUV के दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। हालांकि, पेट्रोल में लोअर-स्पेक HTK+ ट्रिम से 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो ऑप्शन मिलता है, जबकि डीजल में हाई-स्पेक HTX+ ट्रिम से 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन दिया है।

किआ सिरोस के सभी वैरिएंट की डिटेल।

किआ सिरोस SUV के वैरिएंट के हिसाब से फीचर्स

1. किआ सिरोस HTK
किआ सिरोस HTK वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.0 पेट्रोल 6MT पावरट्रेन मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन हेडलैंप, कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, ब्लैक और ग्रे डुअल-टोन इंटीरियर, सेमी-लेदरेट सीटें, 4.2-इंच MID, 12.3-इंच HD टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल, डायनेमिक गाइडलाइन के साथ रियर-व्यू कैमरा, C-टाइप USB चार्जर (फ्रंट और रियर में दो-दो), टिल्ट एडजस्ट स्टीयरिंग, इलुमिनेशन के साथ सभी डोर पावर विंडो, आर्मरेस्ट और कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल, रियर बेंच-टाइप सीट, फ्रंट पैसेंजर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट की (चाबी), डे-नाइट इंटीरियर रियर-व्यू मिरर (IRVM), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ORVM), मैनुअल AC, रियर AC वेंट और रियर डोर सनशेड कर्टेन शामिल हैं।

किआ सिरोस के सभी वैरिएंट की डिटेल।

2. किआ साइरोस HTK (O)
किआ सिरोस HTK (O) वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.0 पेट्रोल 6MT और 1.5 डीजल 6MT पावरट्रेन मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें HTK के सभी फीचर्स के साथ सनरूफ, 16-इंच एलॉय व्हील (सिर्फ डीजल), 15-इंच स्टील व्हील फुल कवर के साथ (सिर्फ पेट्रोल), ड्राइवर सीट की हाइट एडजस्ट, ऑटो फोल्ड और टर्न सिग्नल के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रूफ रेल और 2 ट्वीटर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:इन 2 कारों की ऑटो एक्सपो में चुपके से होगी एंट्री, डीलर्स ने किया खुलासा!

3. किआ साइरोस HTK+
किआ सिरोस HTK+ वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.0 पेट्रोल 6MT या 7DCT और 1.5 डीजल 6MT पावरट्रेन मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें HTK (O) के सभी फीचर्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, मिंट ग्रीन एक्सेंट के साथ क्लाउड ब्लू और ग्रे डुअल-टोन इंटीरियर, सेमी लेदरेट सीटें, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री (केवल पेट्रोल-DCT), रिमोट ड्राइवर डोर विंडो अप/डाउन (केवल पेट्रोल-DCT), पैडल शिफ्टर्स (पेट्रोल-DCT केवल), 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स स्लाइड और रिक्लाइन के साथ, कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर पार्सल शेल्फ, ड्राइवर वन-टच ऑटो अप/डाउन, क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, रियर डिस्क ब्रेक (केवल पेट्रोल-DCT), फॉलो-मी-होम हेडलैंप (केवल पेट्रोल-DCT), ड्राइव मोड - इको, नॉर्मल, स्पोर्ट (केवल पेट्रोल-DCT), ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (सैंड, मड, स्नो) और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और रिट्रैक्टेबल कप होल्डर (केवल MT) शामिल हैं।

किआ सिरोस के सभी वैरिएंट की डिटेल।

4. किआ साइरोस HTX
किआ सिरोस HTX वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.0 पेट्रोल 6MT या 7DCT और 1.5 डीजल 6MT पावरट्रेन मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें HTK+ के सभी फीचर्स के साथ LED हेडलैंप, डेटाइम रनिंग लाइट और टेल-लैंप, क्लाउड ब्लू और ग्रे लेदरेट सीटें, डुअल-टोन लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग, गियर नॉब, रिमोट विंडो अप/डाउन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, रियर वाइपर और वॉशर, सभी विंडोज वन-टच ऑटो अप/डाउन और ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (केवल पेट्रोल-DCT) शामिल हैं।

किआ सिरोस के सभी वैरिएंट की डिटेल।

5. किआ साइरोस HTX+
किआ सिरोस HTX वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.0 पेट्रोल 7DCT और 1.5 डीजल 6AT पावरट्रेन मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें HTX के सभी फीचर्स के साथ 17-इंच एलॉय व्हील, किआ लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप, मैट ऑरेंज एक्सेंट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल-टोन ग्रे लेदरेट सीटें, एलॉय पैडल, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच HD MID, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5-इंच टचस्क्रीन, 8-स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम, किआ कनेक्ट 2.0 इन-कार कनेक्टिविटी सूट, किआ रिमोट डायग्नोस्टिक्स के साथ OTA सॉफ्टवेयर अपडेट, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, मोबाइल ऐप के साथ डुअल कैमरा वाला स्मार्ट डैशकैम, रियर वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक डे/नाइट IRVM, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर और फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट एडजस्ट शामिल है।

ये भी पढ़ें:क्या बढ़ने वाली हैं इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें? गडकरी ने दिए इसके संकेत

6. किआ साइरोस HTX+ (O)
किआ सिरोस HTX+ (O) वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.0 पेट्रोल 7DCT और 1.5 डीजल 6AT पावरट्रेन मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें HTX+ के सभी फीचर्स के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेवल 2 ADAS शामिल है। कंपनी सिरोस के सभी वैरिएंट 6 एयरबैग, ESC और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें