चीनी कंपनी का प्लान, इस कार से बाजार लूटने की कर रही तैयारी; इनोवा के लिए बनेगी खतरा!
- चीन की कंपनी BYD (Build Your Dreams) भारत में अपनी नई eMAX7 MPV लॉन्च करने की तैयार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।
चीन की कंपनी BYD (Build Your Dreams) भारत में अपनी नई eMAX7 MPV लॉन्च करने की तैयार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। यह E6 MPV की जगह ले सकती है। इसमें तीन रो में बैठने की जगह और अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। E6 की तुलना में इसकी रेंज भी ज्यादा होने की उम्मीद है। BYD की ये कार टोयोटा इनोवा रेंज के लिए कॉम्पटीशन पैदा कर सकती है। चलिए eMAX7 MPV के बारे में डिटेल से जानते हैं।
सबसे पहले बात करें eMAX7 के एक्सटीरियर की तो इस कार के अंदर E6 MPV के डिजाइन को जारी रखा जाएगा। हालांकि, इसमें नया फेस, व्हील और टेल लैंप देखने को मिल सकते है। बात करें इसके इंटीरियर की तो केबिन को अंदर से बेज कलर में ट्रिम किया गया है। इसमें पावर्ड फ्रंट सीट, डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर टेलगेट और 6-सीट और 7-सीट दोनों ऑप्शन मिलेंगे। इसके फीचर्स लगभग E6 MPV की तरह ही देखने को मिलेंगे।
अब बात करें इसके बैटरी पैक और रेंज की तो पुराने e6 मॉडल में 71.7kWh बैटरी पैक मिलता था, जो जो सिंगल चार्ज पर 500km की रेंज देने का दावा करता था। माना जा रहा है कि इस बैटरी बैक को eMAX7 के लिए 71.8kWh यूनिट से बदला जा सकता है। ऐसे में इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज बढ़कर 530km हो जाएगी। इसका पावर आउटपुट भी 94bhp से बढ़कर 204bhp और टॉप्क 180Nm से बढ़कर 310Nm हो जाएगा। यानी ये ज्यादा दमदार हो जाएगी।
Atto3 के साथ BYD ने हुंडई टक्सन को टारगेट करने का प्लान बनाया है, जबकि सील उनका बेहतरीन प्रोडक्ट है। eMAX7 के वॉल्यूम स्पिनर होने की उम्मीद है। आउटगोइंग मॉडल की तरह इसे प्राइवेट ग्राहकों तो मिलेंगे ही, साथ ही फाइव-स्टार होटल और प्रीमियम कैब सर्विस जैसे लग्जरी फ्लीट एग्रीगेटर भी इसे खरीदेंगे। उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख से 33 लाख रुपए के बीच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।