Hindi Newsऑटो न्यूज़Mini Cooper S JCW Pack launched at Bharat Mobility Expo 2025

भारत में आ गई नई मिनी कूपर, लग्जरी इंटीरियर के साथ इसमें गोल आकार वाला इन्फोटेनमेंट मिलेगा

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला जारी है। इस इवेंट में अब मिनी कूपर S JCW पैक को भी लॉन्च कर दिया गया है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
भारत में आ गई नई मिनी कूपर, लग्जरी इंटीरियर के साथ इसमें गोल आकार वाला इन्फोटेनमेंट मिलेगा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला जारी है। इस इवेंट में अब मिनी कूपर S JCW पैक को भी लॉन्च कर दिया गया है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए है। इस वर्जन की बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी इस साल अप्रैल 2025 में शुरू होने वाली है। मिनी कूपर की ये कार कितनी खास है, चलिए इसके बारे में जानते हैं।

मिनी कूपर S JCW पैक जॉन कूपर वर्क्स का पूरा वर्जन नहीं है, बल्कि कूपर S है। इसमें हर तरफ स्पोर्टी एलिमेंट हैं। बाहर की तरफ, आपको बंपर, ग्रिल, साइड स्कर्ट, रियर स्पॉइलर और डोर सिल जैसे नए एलिमेंट मिलते हैं। इसके अलावा, कई हिस्सों पर पियानो ब्लैक इन्सर्ट हैं, जिनमें से दो व्हील आर्च और खुद व्हील शामिल हैं। इसमें ग्राहकों को लीजेंड ग्रे और मिडनाइट ब्लैक कलर के ऑप्शन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:देश की पहली सोलर कार लॉन्च, 80 पैसे में 1Km दौड़ेगी; कीमत सिर्फ 3.25 लाख

नए कूपर S JCW पैक के इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड के बीच में 9.5-इंच की गोलाकार इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और वायरलेस चार्जर है। ये तमाम एलिमेंट मिलकर कार को अंदर से बेहद खूबसूरत बना देते हैं। साथ ही, राइड के दौरान पैसेंजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें:लोग इस कंपनी की कारों को देखते रहे, इधर उसने चुपके से 5 स्कूटर पेश कर दिए

मिनी कूपर S, इस JCW पैक वर्जन में, 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेटेड है, जो 201Bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिंगल गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में मिनी कूपर अपने सेगमेंट की अकेली कार है, इसका मुकाबला किसी दूसरे मॉडल से नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें