लोग कारों को देखते रहे, इधर कंपनी ने चुपके से अपने 5 स्कूटर भी पेश कर दिए; फुल चार्ज पर 210KM रेंज
- वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से भारतीय बाजार में अपनी एंट्री कर ली है। कंपनी ने इस इवेंट में इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी को पेश किया है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से भारतीय बाजार में अपनी एंट्री कर ली है। कंपनी ने इस इवेंट में इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी को पेश किया है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दूसरी तरफ, कंपनी ने इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक सीरीज को भी पेश किया है। ऑटो एक्सपो में विनफास्ट ने 5 अलग-अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। इसमें क्लारा S, थियोन S, फेलिज S, वेंटो S और इवो 200 शामिल हैं।
कंपनी के इन सभी पांचो स्कूटर्स में 3.5kWh LFP बैटरी द्वारा मिलती है। रेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी आपके द्वारा चुने गए मॉडल के आधार पर एक बार चार्ज करने पर 190 से 210Km तक की रेंज मिल जाती है। कंपनी का कहना है कि ये रेंज 65 किलोग्राम वजन वाले राइडर के हिसाब से है। स्कूटर फ्लैट सर्फेस या समतल रोड पर स्थिर 30 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जाता है।
माना जा रहा है कि कंपनी का दावे की रेंज और रियल रेंज के आंकडो़ं में अंदर देखने को मिल सकता है। आपके द्वारा चुने गए स्कूटर मॉडल के आधार पर टॉप स्पीड भी 70 से 90 किमी प्रति घंटे तक की है। खास बात ये है कि विनफास्ट ने भारतीय बाजार के लिए Klara S ई-स्कूटर के डिजाइन का पेटेंट कराया है। जब कोई कंपनी ऐसा करती है, तो अक्सर वह प्रोडक्ट सेल्स के लिए उपलब्ध हो जाता है।
आज तक कंपनी ने अपने किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की कोई योजना की घोषणा नहीं की है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ, विनफास्ट ने DragonFly इलेक्ट्रिक साइकिल भी दिखाई। इसमें पैडल के अलावा एक छोटी 0.6kWh बैटरी भी है। इसमें एक छोटी हेडलाइट, एक फ्रंट डिस्क ब्रेक और माउंटेन-बाइक टाइप चंकी ब्लॉक-पैटर्न टायर्स से लैस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।