Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor EV Waiting Stretches To 3 Months

MG की तारणहार बन रही ये इलेक्ट्रिक कार! जबरदस्त बुकिंग ने वेटिंग पीरियड बढ़ाया; लेने से पहले देख लो

  • MG मोटर्स की विंडसर EV को भारतीय बाजार में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने बताया कि विंडसर EV को 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इस बुकिंग का असर इसके वेटिंग पीरियड पर भी हो रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 01:40 PM
share Share

MG मोटर्स की विंडसर EV को भारतीय बाजार में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने बताया कि विंडसर EV को 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इस बुकिंग का असर इसके वेटिंग पीरियड पर भी हो रहा है। दरअसल, अक्टूबर में इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने पहुंच गया है। यानी आप इसे इस महीने बुक करते हैं तब इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी 2025 में मिलेगी। इससे पता चलता है कि MG के पास विंडसर के लिए 5,000 यूनिट प्रोडक्शन की कैपेसिटी है। अब यदि 20% बुकिंग कैंसिल भी हो जाती है, तब भी कंपनी के पास 4000 यूनिट हर महीने आसान से तैयार कर पाएगी। सितंबर 2024 में कंपनी ने कुल 4,588 यूनिट बेचीं।

MG विंडसर EV की वैरिएंट वाइज डिमांड
बात करें विंडसर EV की डिमांड की तो कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) में लॉन्च किया है। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। जबकि, बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

ये भी पढ़ें:बस कर लो थोड़ा सा इंतजार... टाटा कर्व EV को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की XUV.e9

MG विंडसर EV के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:इन 4 कारों का लोहा सबसे कमजोर, क्रैश टेस्ट में उड़ गईं धज्जियां!

इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें