Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Low Global NCAP Safety Rated Cars October 2024

इन 4 कारों का लोहा सबसे कमजोर, क्रैश टेस्ट में उड़ गईं धज्जियां! फिर भी देशभर में धड़ल्ले से खरीद रहे लोग

  • आज देश के अंदर लाखों गाड़ियां बिकने वाली हैं। इसमें टू-व्हीलर्स से लेकर फोर-व्हीलर्स तक सभी तरह के मॉडल शामिल रहेंगे। टू-व्हीलर्स में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सिर्फ ब्रेकिंग का ही काम होता है, लेकिन फोर-व्हीलर्स में सेफ्टी काफी जरूरी होती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

आज देश के अंदर लाखों गाड़ियां बिकने वाली हैं। इसमें टू-व्हीलर्स से लेकर फोर-व्हीलर्स तक सभी तरह के मॉडल शामिल रहेंगे। टू-व्हीलर्स में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सिर्फ ब्रेकिंग का ही काम होता है, लेकिन फोर-व्हीलर्स में सेफ्टी काफी जरूरी होती है। हालांकि, देश के अंदर कई मॉडल ऐसे हैं जिनकी डिमांड बहुत हाई है, लेकिन सेफ्टी के मामले में ये काफी कमजोर है। इसमें मारुति के मॉडल सबसे ज्यादा शामिल हैं। दरअसल, इसी साल अगस्त में मारुति अर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महज 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। जबकि, ये 7-सीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

वैसे मारुति के पोर्टफोलियो में ऐसी कई कारें है जिनका लोहा काफी कमजोर है। इन्हें ग्लोबल NCAP ने अपने क्रैश टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। ये सभी पॉपुलर कार हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में शामिल वैगनआर तो देश की नंबर-1 कार है। इस साल के पहले 6 महीने के दौरान इसकी लगभग 1 लाख से यूनिट बिक चुकी हैं। ऐसे में आप भी मारुति की इन कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इनकी सेफ्टी रेटिंग जान लीजिए।

ये भी पढ़ें:साबुन या सर्फ नहीं, बल्कि पानी में इन 3 चीजों को मिलाकर धोएं गाड़ी

अर्टिगा को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
मारुति की पॉपुलर 7-सीटर अर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 23.63 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 19.40 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

इग्निस को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
बात करें नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल इग्निस की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 16.48 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.86 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा हाइराइडर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, एक्सेसरीज से बदल गया लुक

एस-प्रेसो को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
अब बात करें मारुति की मिनी SUV कही जाने वाली एस-प्रेसो की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 20.03 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.52 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है।

वैगनआर को ग्लोबल NCAP ने 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
अब बात की जाए मारुति के साथ देश की सबसे पॉपुलर कार वैगनआर की तो इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 19.69 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से सिर्फ 3.40 पॉइंट मिले। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें