Hindi Newsऑटो न्यूज़mg windsor ev including 5 cars are going to enter the market soon

खरीदनी है नई कार तो हो जाइए तैयार, मार्केट में जल्द होने वाली है 5 बजट कारों की एंट्री; इनमें EV भी है शामिल

एमजी मोटर्स लगातार नए-नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक है एमजी विंडसर EV जिसे कंपनी भारतीय मार्केट में अपकमिंग 11 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 02:06 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, आने वाले महीनों में बड़ी से बड़ी कार निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने कई मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। इन कारों में इस मॉडल के अलावा इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले 65 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। इन कंपनियों में देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया और एमजी मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक शामिल है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में मार्केट में तहलका मचाने आ रही अपकमिंग 5 कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

MG Windsor EV

एमजी मोटर्स लगातार नए-नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक है एमजी विंडसर EV जिसे कंपनी 11 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।

ये भी पढ़ें:इस कार को नहीं मिल रहे ग्राहक, तो कर दी TAX फ्री! अब ₹1.12 लाख का फायदा

Hyundai Alcazar Facelift

अपडेटेड हुंडई क्रेटा की अपार सफलता के बाद अब कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बता दें की अपकमिंग अपडेटेड हुंडई अल्काजार भारतीय मार्केट में 9 सितंबर को लॉन्च होगी। फीचर्स के तौर पर हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में ग्राहकों को लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।

Tata Curvv

भारतीय मार्केट में अपकमिंग 3 सितंबर को टाटा कर्व का ICE वर्जन लॉन्च होगा। बता दें कि इससे पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है। पावरट्रेन के तौर पर ग्राहकों को टाटा कर्व में 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें पहला 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर का GDI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन शामिल है।

ये भी पढ़ें:देश की नंबर-1 सेडान हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों की 1.13 लाख रुपए की हो रही बचत

New Honda Amaze

भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज हमेशा से पॉपुलर रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से होंडा अमेज की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। अब कंपनी होंडा अमेज की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल 2024 के अंत तक ग्राहकों को अपडेटेड होंडा अमेज शोरूम में मिलेगा।

New Maruti Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर बीते कुछ सालों से लगातार भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है। अब कंपनी आने वाले महीनों में मारुति सुजुकी डिजायर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ग्राहकों को कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में पहली बार सनरूफ भी देखने को मिलेगा। हालांकि, कार में पावरट्रेन के तौर पर किसी बदलाव की संभावना नहीं है। ग्राहकों को अपकमिंग अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें