Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Dzire CSD Price In August 2024

देश की नंबर-1 सेडान हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों की 1.13 लाख रुपए की हो रही बचत; बस इतने में मिल रहा बेस मॉडल

  • देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति डिजायर की इस महीने की CSD कीमतों की डिटेल सामने आ गई है। ये SUV कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी मिलती है। CSD पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 09:33 AM
share Share

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति डिजायर की इस महीने की CSD कीमतों की डिटेल सामने आ गई है। ये सेडान कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी मिलती है। CSD पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। देश के जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। LXI वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6,56,500 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 5,70,339 रुपए है। यानी टैक्स के 86,161 रुपए बचाए जा सकते हैं। इसी तरह इस कार पर टैक्स के 1,12,453 रुपए बचाए जा सकते हैं।

1 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार
इस साल मारुति डिजायर की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 16,773 यूनिट, फरवरी में 15,837 यूनिट, मार्च में 15,894 यूनिट, अप्रैल में 15,825 यूनिट, मई में 16,061 यूनिट, जून में 13,421 यूनिट और जुलाई में 11,647 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी अब तक इस साल कुल 105,458 यूनिट बिक चुकी हैं। इस महीने कंपनी ग्राहकों को डिजायर पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:इस नई ई-कार को खरीदने ऐसे टूटे ग्राहक, लॉन्च के 14 दिन में ही वेटिंग 56 दिन हुई

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX इन दिन होगी लॉन्च, फुल चार्ज पर 500Km दौड़ेगी

इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें