Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ciaz CSD Price In August 2024

मारुति की इस कार को नहीं मिल रहे ग्राहक, तो की TAX फ्री! अब ₹1.12 लाख का फायदा; इतने में मिल जाएगा बेस मॉडल

  • मारुति की प्रीमियम सेडान सियाज की इस महीने की CSD कीमतें सामने आ गई हैं। ये सेडान कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी मिलती है। CSD पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 01:16 PM
share Share

मारुति की प्रीमियम सेडान सियाज की इस महीने की CSD कीमतें सामने आ गई हैं। ये सेडान कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी मिलती है। CSD पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। देश के जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। सियाज के सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,40,000 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 8,43,442 रुपए है। यानी टैक्स के 96,558 रुपए बचाए जा सकते हैं। इसी तरह इस कार पर टैक्स के 1,13,695 रुपए बचाए जा सकते हैं।

मारुति के लिए जिन कारों की सेल सबसे कम है उस लिस्ट में सियाजा का नाम भी शामिल है। पिछले महीने यानी जुलाई में इसे सिर्फ 603 ग्राहक ही मिले थे। इस साल अभी तक इसे किसी भी महीने 1 हजार ग्राहक नहीं मिलेगा। इस वजह से कंपनी इस कार पर 48,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज जैसे ऑफर्स भी दे रही है। बता दें कि सियाज की एक्स-शोरूम कीमत 9.40 लाख से 12.30 लाख रुपए तक है।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक कारों में टाटा नंबर-1, लेकिन सेल में महिंद्रा पर भारी पड़ी ये कंपनी!

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 12.34 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX इन दिन होगी लॉन्च, फुल चार्ज पर 500Km दौड़ेगी

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें