Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Mifa 9 MPV India launch in March 2025

MG विंडसर EV हुई हिट! अब कंपनी ला रही उससे भी लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV; देखें फीचर्स-कीमत की डिटेल

  • MG मोटर्स इंडिया इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तेजी से मजबूत हो रही है। कंपनी के लिए न्यू विंडसर हिट हो चुकी है। ये कार अक्टूबर में देश के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

MG मोटर्स इंडिया इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तेजी से मजबूत हो रही है। कंपनी के लिए न्यू विंडसर हिट हो चुकी है। ये कार अक्टूबर में देश के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। कंपनी आने वाले दिनों में कई सारे इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसमें एक नाम कंपनी की प्रीमियम MPV मीफा 9 का भई है। MG इस इलेक्ट्रिक MPV को भारत में मार्च 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे प्रीमियम रिटेल नेटवर्क MG सेलेक्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।

इस डीलरशिप के माध्यम से बिकने वाला पहला मॉडल साइबरस्टर रोडस्टर होगा। इसके तुरंत बाद MG मीफा 9 को लॉन्च किया जाएगा। MPV को पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह जनवरी, 2025 में होने वाले ऑटो एक्सपो में भी पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि MG मीफा 9 इलेक्ट्रिक कार को स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 65 लाख रुपए के करीब होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:फुली हाइ्ब्रिड इंजन के साथ आएगी मारुति वैगनआर, 30Km से ज्यादा होगा माइलेज!

MG मीफा 9 का डायमेंशन
MG मीफा 9 इलेक्ट्रिक कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5.2-मीटर, चौड़ाई 2-मीटर और ऊंचाई 1.8-मीटर है। यह 7 और 8-सीटर दोनों लेआउट में आती है। इसमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज के फंक्शन साथ पावर्ड सीट्स और फोल्ड-आउट ओटोमन सीट्स जैसी फीचर्स मिलते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में यह हाइब्रिड सेटअप से लैस पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:काइलक के बाद अब स्कोडा लॉन्च करेगी ये नई SUV, मार्च 2025 में होगी एंट्री

MG मीफा 9 की एक्सपेक्टेड रेंज
मीफा 9 में फुली-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, बंपर पर लगी हेडलैम्प्स, पीछे लाइट बार से जुड़े वर्टिकल ड्रॉप-डाउन टेल-लैंप, पावर्ड रियर-स्लाइडिंग दरवाजे, ट्विन सनरूफ और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। बात करें मीफा 9 में मिलने वाले बैटरी पैक की तो इसमें 90kWh लिथियम बैटरी के साथ फ्रंट-मोटर, फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप देखने को मिल सकता रहै। यह 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, ये सिंगल चार्ज पर 430Km की रेंज देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें