काइलक के बाद अब स्कोडा लॉन्च करेगी ये नई SUV, मार्च 2025 में होगी एंट्री; लग्जरी इंटीरियर मिलेगा
- स्कोडा ने हाल ही में अपनी सब 4-मीटर काइलक SUV को लॉन्च किया है। ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे सस्ती SUV है। इसकी कीमत ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट, नेक्सन जैसे मॉडल से कम है।
स्कोडा ने हाल ही में अपनी सब 4-मीटर काइलक SUV को लॉन्च किया है। ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे सस्ती SUV है। इसकी कीमत ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट, नेक्सन जैसे मॉडल से कम है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए तय की है। इसी बीच, कंपनी की लग्जरी SUV कोडियाक के स्पोर्टियर RS वर्जन से जुड़ी डिटेल सामने आई है। साथ ही, इसके भारतीय बाजार में एंट्री की टाइमलाइन भी सामने आ गई है। कंपनी इस अपडेट थ्री-रो वाली SUV को ऑफिशियली मार्च 2025 में पेश करेगी। वहीं, इसकी कीमतों का खुलासा मई 2025 में किया जाएगा।
अपडेटेड कोडियाक के फीचर्स
अपडेटेड कोडियाक में मिलने वाले चेंजेस की बात करें तो इसमें नए स्प्लिट LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए Sलॉय व्हील और ग्रिल, सी-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट पर सिग्नेचर 'स्कोडा' लेटरिंग के साथ अपडेट डिजाइन मिलेगा। इंटीरियर में नए डुअल-टोन थीम, ऑटो-डिमिंग IRVM, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच वर्चुअल कॉकपिट और एक बड़ा 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा ADAS सुइट भी मिल हो सकता है।
अपडेटेड कोडियाक का इंजन
अपकमिंग स्कोडा कोडियाक का पावरट्रेन इसके पिछले मॉडल से लिया जाएगा। यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के जरिए 187bhp का पावर और 320Nm की पीक टॉर्क देता है। कोडियाक के अलावा, स्कोडा 2025 तक फेसलिफ्टेड कुशाक, नई सुपर्ब और एन्याक EV को भी लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि काइकल भारतीय बाजार में सफल होती है तब कंपनी सब 4-मीटर सेगमेंट में कुछ नई SUVs भी प्लान करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।