Hindi Newsऑटो न्यूज़New Skoda Kodiaq India unveiling and launch timelines revealed

काइलक के बाद अब स्कोडा लॉन्च करेगी ये नई SUV, मार्च 2025 में होगी एंट्री; लग्जरी इंटीरियर मिलेगा

  • स्कोडा ने हाल ही में अपनी सब 4-मीटर काइलक SUV को लॉन्च किया है। ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे सस्ती SUV है। इसकी कीमत ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट, नेक्सन जैसे मॉडल से कम है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on

स्कोडा ने हाल ही में अपनी सब 4-मीटर काइलक SUV को लॉन्च किया है। ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे सस्ती SUV है। इसकी कीमत ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट, नेक्सन जैसे मॉडल से कम है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए तय की है। इसी बीच, कंपनी की लग्जरी SUV कोडियाक के स्पोर्टियर RS वर्जन से जुड़ी डिटेल सामने आई है। साथ ही, इसके भारतीय बाजार में एंट्री की टाइमलाइन भी सामने आ गई है। कंपनी इस अपडेट थ्री-रो वाली SUV को ऑफिशियली मार्च 2025 में पेश करेगी। वहीं, इसकी कीमतों का खुलासा मई 2025 में किया जाएगा।

अपडेटेड कोडियाक के फीचर्स
अपडेटेड कोडियाक में मिलने वाले चेंजेस की बात करें तो इसमें नए स्प्लिट LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए Sलॉय व्हील और ग्रिल, सी-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट पर सिग्नेचर 'स्कोडा' लेटरिंग के साथ अपडेट डिजाइन मिलेगा। इंटीरियर में नए डुअल-टोन थीम, ऑटो-डिमिंग IRVM, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच वर्चुअल कॉकपिट और एक बड़ा 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा ADAS सुइट भी मिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:हीरो चुपके से लेकर आ गई नई करिज्मा, कलरफुल TFT के साथ ये बदलाव भी कर दिए

अपडेटेड कोडियाक का इंजन
अपकमिंग स्कोडा कोडियाक का पावरट्रेन इसके पिछले मॉडल से लिया जाएगा। यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के जरिए 187bhp का पावर और 320Nm की पीक टॉर्क देता है। कोडियाक के अलावा, स्कोडा 2025 तक फेसलिफ्टेड कुशाक, नई सुपर्ब और एन्याक EV को भी लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि काइकल भारतीय बाजार में सफल होती है तब कंपनी सब 4-मीटर सेगमेंट में कुछ नई SUVs भी प्लान करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें