Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Hector Plus 7 Seater New Variants Launched CVT Entry Price Now Down By Rs 2.55 Lakh

MG की इस SUV की कीमत में भारी कटौती, अब पूरे ₹2.55 लाख बचेंगे; आ गया सस्ता वैरिएंट

MG ने हेक्टर प्लस 7-सीटर का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एंट्री लेवल वैरिएंट CVT की कीमत में 2.55 लाख रुपये की कटौती की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 09:46 PM
share Share

JSW MG मोटर इंडिया ने दो नए 7-सीटर वैरिएंट हेक्टर प्लस 7-सीटर सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो को पेश किया है। इसके साथ कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हेक्टर एसयूवी लाइनअप का विस्तार किया है। नई हेक्टर प्लस 7-सीटर सेलेक्ट प्रो की कीमत 19,71,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 1.5T पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो CVT ट्रांसमिशन से जुड़ा है। वहीं, स्मार्ट प्रो वैरिएंट की कीमत 20,64,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 2.0L डीजल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ी हुई है। कंपनी ने एंट्री लेवल वैरिएंट CVT की कीमत में 2.55 लाख रुपये की कटौती की है।

ये भी पढ़ें:टाटा, महिंद्रा, MG या BYD नहीं, बल्कि इस कंपनी की ई-कार की रेंज सबसे ज्यादा

एमजी हेक्टर प्लस के नए वैरिएंट की कीमत

न्यू वैरिएंट CVT ऑप्शन की कीमत मौजूदा बेस CVT हेक्टर 7 सीटर शार्प प्रो से 2.55 लाख रुपये कम है, जिसकी कीमत 22.26 लाख रुपये है। स्मार्ट प्रो हेक्टर 7-सीटर लाइनअप में एक बिल्कुल नया वैरिएंट है। इसे केवल डीजल MT ऑप्शन विकल्प के साथ पेश किया जाता है। नीचे हेक्टर प्लस 7 सीटर वैरिएंट की कीमत पर एक नजर डालें।

MG हेक्टर प्लस 

(7-सीटर)

पेट्रोल 1.5 लीटर टर्बो

 (MT)

पेट्रोल 1.5 लीटर टर्बो

(CVT)

डीजल 2.0 लीटर 

टर्बो (MT)

स्टाइल--17,49,800
सेलेक्ट प्रो18,47,80019,71,80020,11,800
स्मार्ट प्रो--20,64,800
शार्प प्रो20,92,80022,26,80022,82,800
सैवी प्रो-23,25,800-
ब्लैकस्टॉर्म-22,58,80023,19,800
100 इयर एडिशन-22,46,80023,07,800
स्नोस्टॉर्म-22,28,80022,81,800
कीमतएक्स-शोरूमनया वैरिएंटनया वैरिएंट

दोनों नए वैरिएंट के अपडेट्स
दोनों नए वैरिएंट में वायरलेस एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्राएड ऑटो (Android Auto) के साथ भारत की सबसे बड़ी 35.56 सेमी. (14-इंच) वाली HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एक इमर्सिव इन-कार इंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। i-SMART टेक 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है, जो फीचर्स और कनेक्टिविटी को बढ़ाती है।

इंटीरियर और केबिन

इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम फील मिलता है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, 17.78 सेमी. एलसीडी स्क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वैरिएंट पावर ड्राइवर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ें:MG हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, इतने हजार तक बढ़ी प्राइस

एक्सटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

न्यू हेक्टर प्लस 7-सीटर R18 डुअल टोन मशीन्ड अलॉय व्हील्स, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स और LED ब्लेड कनेक्टेड टेल लैंप जैसे बोल्ड एक्सटीरियर एलीमेंट के साथ आती है। सेफ्टी फीचर्स में ABS, EBD, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें