Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Hector and Hector Plus prices hiked in India check new price details

MG हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, इतने हजार तक बढ़ गई प्राइस

कार निर्माता कंपनी एमजी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने हेक्टर (MG Hector) और हेक्टर प्लस (Hector Plus) की कीमतें भारत में बढ़ा दी हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 01:27 AM
share Share

JSW MG मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने अपने सबसे लंबे समय से बिकने वाले मॉडल हेक्टर की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। इस एसयूवी की कीमतों में कंपनी ने तत्काल प्रभाव से 75,000 रुपये तक की भारी कीमत वृद्धि की है। इस प्राइस अपडेट के साथ हेक्टर और 7-सीटर हेक्टर प्लस दोनों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:MG की तारणहार बन रही ये इलेक्ट्रिक कार! जबरदस्त बुकिंग ने वेटिंग को बढ़ाया

एमजी हेक्टर की नई कीमतें
कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक 75,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के बाद एमजी हेक्टर वर्तमान में 13.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है। वहीं, हेक्टर प्लस की बात करें तो इसकी कीमत अब 17.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

एमजी हेक्टर के 9 वैरिएंट

एमजी ने हेक्टर रेंज को 9 वैरिएंट में पेश किया है। इसमें स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो, सेवी प्रो, ब्लैकस्टॉर्म, स्नोस्टॉर्म और 100-ईयर एडिशन जैसे वैरिएंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:MG ने लॉन्च की अपनी हाइब्रिड SUV, शानदार फीचर्स और गजब का माइलेज मिलेगा

एमजी ने लॉन्च की नई विंडसर ईवी

ऑटोमेकर कंपनी एमजी ने हाल ही में अपनी नई विंडसर ईवी को लॉन्च किया था, जिसकी डिलीवरी अब पूरे देश में शुरू हो गई है। ऑल-इलेक्ट्रिक MG विंडसर ईवी तीन वैरिएंट, एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है। नई एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

विंडसर ईवी में 38kWh की बैटरी पैक है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 332 किमी की रेंज देती है। यह इंजन 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ग्राहक इसे ईको, ईको+, नार्मल और स्पोर्ट के 4 मोड्स के ऑप्शन में से चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें