Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Astor price hike in India check all details here

क्रेटा और सेल्टोस की हालत खराब करने वाली ये SUV हुई महंगी, कंपनी ने एक बार में ₹20,000 बढ़ाई कीमत

क्रेटा और सेल्टोस की हालत खराब करने वाली एमजी एस्टर (MG Astor) SUV अब महंगी हो गई है। कंपनी ने एक बार में एस्टर की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानMon, 8 April 2024 11:18 PM
share Share

जो ग्राहक एमजी एस्टर (MG Astor) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए बुरी खबर है। जी हां, क्योंकि एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसमें एमजी एस्टर (MG Astor) भी शामिल है। इसकी बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। अब एमजी एस्टर की कीमतें 9.98 लाख रुपये से शुरू होती हैं। यह पांच वैरिएंट में उपलब्ध है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:अपना बजट रखिए तैयार, इस दिन आ रहा एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट

एमजी एस्टर की बात करें तो यह क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर देने वाली मिड साइज एसयूवी है, जिसकी कीमत में एक समान 20,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। यह प्राइस हाइक शार्प प्रो 1.5 MT आइवरी (Ivory), शार्प प्रो 1.5 CVT आइवरी (Ivory), सेवी प्रो 1.5 CVT आइवरी (Ivory) और सेवी प्रो 1.5 CVT संगरिया वैरिएंट पर लागू होती है। एंट्री-लेवल और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमतें अपरिवर्तित हैं।

कीमत कितनी है?

एमजी एस्टर के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.90 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

कलर ऑप्शन

एमजी एस्टर को पांच वैरिएंट जैसे स्प्रिंट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो में पेश किया गया है। इसके अलावा ग्राहक 6 कलर ऑप्शन स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट, ग्लेज रेड, ऑरोरा सिल्वर, हवाना ग्रे और स्टारी ब्लैक छत के साथ कैंडी व्हाइट में चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ने दिया झटका! महंगी हुई मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली ये 7-सीटर कार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें