Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Rumion Price increased By Up To Rs 15000 know its latest april 2024 price

टोयोटा ने दिया झटका! महंगी हुई मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली ये 7-सीटर कार,

टोयोटा ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली अपनी 7-सीटर कार रुमियन को महंगा कर दिया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानMon, 8 April 2024 07:59 PM
share Share

टोयोटा इंडिया ने हाल ही में रुमियन की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस प्राइस अपडेट के बाद रुमियन की एक्स-शोरूम कीमतें अब 10.44 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप मॉडल के लिए 13.73 लाख तक जाती हैं। अप्रैल 2024 की नई कीमतें पहले की तुलना में 0.37% से 1.46% तक ज्यादा हैं। बता दें कि टोयोटा द्वारा रूमियन का कोई भी वैरिएंट बंद नहीं किया गया है। आइए नीचे चार्ट में दी गई टोयोटा रुमियन 1.5L नॉर्मल पेट्रोल की अप्रैल 2024 की कीमतें जानते हैं।

ये भी पढ़ें:अब भारत में बनेंगी हुंडई और किआ ई-कारों की बैटरी, इस कंपनी से हुई बड़ी डील
अप्रैल 2024 में टोयोटा रुमियन 1.5L नॉर्मल पेट्रोल की कीमतें
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
S मैनुअलRs. 10,29,000Rs. 15,000Rs. 10,44,0001.46
G मैनुअलRs. 11,45,000Rs. 15,000Rs. 11,60,0001.31
V मैनुअलRs. 12,18,000Rs. 15,000Rs. 12,33,0001.23
S ऑटोमैटिकRs. 11,89,000Rs. 5,000Rs. 11,94,0000.42
V ऑटोमैटिकRs. 13,68,000Rs. 5,000Rs. 13,73,0000.37

टोयोटा रुमियन 1.5L नॉर्मल पेट्रोल की कीमतें 15,000 रुपये तक बढ़ गई हैं और S मैनुअल वैरिएंट की कीमत में सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है। रुमियन 1.5L नॉर्मल पेट्रोल के लिए S मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 1.46% की सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई है। अब आइए नीचे टोयोटा रुमियन 1.5L नॉर्मल सीएनजी की अप्रैल 2024 की कीमतें जानते हैं।

अप्रैल 2024 में टोयोटा रुमियन 1.5L नॉर्मल CNG की कीमतें
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
S मैनुअलRs. 11,24,000Rs. 15,000Rs. 11,39,0001.33

टोयोटा रुमियन 1.5L नॉर्मल सीएनजी की कीमतें अब 15,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। रुमियन S मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये तक का बदलाव हुआ है। रुमियन 1.5L नॉर्मल सीएनजी के लिए S मैनुअल वैरिएंट की कीमत में 1.33% की सबसे बड़ी वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें:खास भारतीयों के लिए हुंडई ने अपडेट की अपनी ये कार, पेश किया नया कलर ऑप्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें