Hindi Newsऑटो न्यूज़mg hector blackstrom variant will be launched on april 10

अपना बजट रखिए तैयार, इस दिन आ रहा एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट; खासियत जान बना लेंगे खरीदने का मन!

अपकमिंग कार में एलइडी हेडलैंप और टेललैंप, ब्लैक-आउट ग्रिल, ऑल-ब्लैक केबिन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानMon, 8 April 2024 08:34 PM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एमजी मोटर (MG Motor) अपकमिंग 10 अप्रैल को भारत में अपनी पॉपुलर कार हेक्टर का ब्लैकस्ट्रॉम वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के पास पहले से ही एमजी एस्टर और एमजी ग्लॉस्टर का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट मौजूद है। बता दें कि एमजी हेक्टर ब्लैकस्ट्रॉम वेरिएंट में केबिन के अंदर चारों तरफ लाल रंग का एक्सेंट होगा। वहीं, कार में एलइडी हेडलैंप और टेललैंप, ब्लैक-आउट ग्रिल, रेड एक्सेंट वाले ब्लैक-कलर अपहोलस्ट्री के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

एमजी हेक्टर की तुलना मार्केट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कारों से होता है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमजी हेक्टर में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 143bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा की इस कार को खरीदने टूटे ग्राहक, बिक्री में बना दिया नंबर-1

इतनी है कार की कीमत

बता दें कि एमजी हेक्टर एक 5 सीटर कार है। एमजी हेक्टर के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और सिंगल–पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। एमजी हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.90 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें