Hindi Newsऑटो न्यूज़Meet India best selling electric car for 3rd straight month

3 महीने से इस इलेक्ट्रिक का एकतरफा दबदबा, हर बार बन रही नंबर-1; अब तक 10045 लोग खरीद चुके

  • देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में MG की न्यू विंडसर EV ने अपना अलग मुकाम बना लिया है। कहने को ये कार 3 महीने पहले ही लॉन्च हुई है, लेकिन तीनों महीने ये सेगमेंट में नंबर-1 रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on

देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में MG की न्यू विंडसर EV ने अपना अलग मुकाम बना लिया है। कहने को ये कार 3 महीने पहले ही लॉन्च हुई है, लेकिन तीनों महीने ये सेगमेंट में नंबर-1 रही। इसकी डिमांड के सामने टाटा मोटर्स के पॉपुलर नेक्सन EV, पंच EV और टिगायो EV जैसे मॉडल भी पीछे छूट गए। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में विंडसर EV की 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इस शानदार सेल्स आंकड़े से ये साफ हो गया है कि ग्राहकों को ये जमकर पसंद आ रही है।

JSW MG मोटर इंडिया ने दावा किया कि विंडसर EV ने लगातार तीसरे महीने इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अपनी टॉप पोजीशन को बनाए रखा है। पिछले महीने इसकी बिक्री 3,785 यूनिट बिकीं। इससे पहले अक्टूबर में इसकी 3,116 यूनिट और नवंबर में 3,144 यूनिट बिकी थीं। यानी इन तीन महीनों में इसकी कुल 10,045 यूनिट बिक चुकी हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इसने अपने सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV400को भी पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:दिसंबर में खूब बिकीं इस कंपनी की कारें, ईवी की दम पर मिली 55% की ग्रोथ

विंडसर EV के किस वैरिएंट की ज्यादा डिमांड
विंडसर EV की डिमांड की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) में लॉन्च किया है। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। जबकि, बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

सिंगल चार्ज पर 331Km की रेंज
MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है।

ये भी पढ़ें:ई-कार लेने में मत करना जल्दबाजी, इसी महीने आ रही ई-विटारा और क्रेटा EV

6 एयरबैग के साथ गजब की सेफ्टी
इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है। इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें