Hindi Newsऑटो न्यूज़MG December 2024 Sales Growth YTD Windsor Sales at over 10k units

दिसंबर में खूब बिकीं इस कंपनी की कारें, ईवी की दम पर मिली 55% की ग्रोथ; महीने में रिकॉर्ड गाड़ियां बेचीं

  • MG मोटर्स ने दिसंबर 2024 बिक्री में नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने नए साल के पहले दिन दिसंबर 2024 सेल्स के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। JSW MG मोटर्स के लिए साल 2025 खुशखबरी लेकर आया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on

MG मोटर्स ने दिसंबर 2024 बिक्री में नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने नए साल के पहले दिन दिसंबर 2024 सेल्स के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। JSW MG मोटर्स के लिए साल 2025 खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने पिछले साल के अंतिम महीने में कार बिक्री में सालाना 55 फीसदी की बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कंपनी ने 7,516 कारें बेचीं हैं, जबकि इसकी तुलना में दिसंबर, 2023 में 4,400 गाड़ियां बेची गई हैं। MG की दिसंबर में सबसे बड़ी मंथली सेल्स रही।

MG कार सेल्स दिसंबर 2024
महीनासेल्स दिसंबर 24 Vsअंतरग्रोथ %
दिसंबर 247,516दिसंबर 23 (YoY)2,67655.29
दिसंबर 23*4,840नवंबर 24 (MoM)1,49724.87
नवंबर 246,019---
 
MG कार सेल्स ICE Vs EVs
MGसेल्सICEEV*
दिसंबर 24*7,5162,2545,262
%10029.9970.01

कंपनी के मुताबिक, कुल बिक्री में MG विंडसर EV, ZS EV और कॉमेट EV की हिस्सेदारी 70 फीसदी से अधिक रही है। कंपनी ने कहा कि विंडसर 3,785 आंकड़े के साथ लगातार तीसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। पिछले महीने इस गाड़ी ने बिक्री में 10,000 का आंकड़ा पार किया है। अक्टूबर में लॉन्च हुई विंडसर को पहले महीने 3,000 से ज्यादा बिक्री मिली, जबकि नवंबर में इसे 3,144 खरीदार मिले।

ये भी पढ़ें:ई-कार लेने में मत करना जल्दबाजी, इसी महीने आ रही ई-विटारा और क्रेटा EV

नवंबर 2024 की बिक्री पर नजर डालें तो इस अवधि में कार निर्माता ने सालाना 20% की वृद्धि के साथ 6,019 गाड़ियां बेची। यह दिसंबर की तुलना में कम है। कंपनी बिक्री में लगातार इजाफा करने के लिए 2025 में पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है। इसी के तहत वह 17 जनवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर अपने EV लाइनअप को और मजबूत करेगी।

ये भी पढ़ें:बजाज ने अपनी इस नई पल्सर का अपडेट किया जारी, जानिए इसमें क्या नया मिलेगा?

भारत मोबिलिटी में साइबरस्टर की होगी एंट्री
एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम चैनल एमजी सेलेक्ट के तहत 1960 के दशक की एमजी बी रोडस्टर से इंस्पायर इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर को अनवील कर चुकी है। रेट्रो डिजाइन को एडवांस टेक के साथ इलेक्ट्रिक कैंची डोर हैं, जिनमें डुअल रडार सेंसर और एंटी-पिंच सिस्टम दिए गए हैं। ये कार 528bhp की पावर और 570 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। साइबरस्टर लक्जरी ईवी बाजार में एमजी का प्रतिनिधित्व करने को तैयार है। ये कार 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 12 शहरों में एमजी सेलेक्ट के खास एक्सपीरियंस सेंटर के साथ अपना डेब्यू करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें