इलेक्ट्रिक कार लेने में मत करना जल्दबाजी, इसी महीने आ रही मारुति ई-विटारा और हुंडई क्रेटा EV
- 2025 का आगाज हो चुका है। उम्मीद है कि 2024 की तरह नया साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन रहेगा। वैसे, नए साल की शुरुआत पहली ही महीने से धमाकेदार होने वाली है। 17 जनवरी से जहां देश का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट शुरू होने वाला है।
2025 का आगाज हो चुका है। उम्मीद है कि 2024 की तरह नया साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन रहेगा। वैसे, नए साल की शुरुआत पहली ही महीने से धमाकेदार होने वाली है। 17 जनवरी से जहां देश का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट शुरू होने वाला है। तो इस महीने कई नई कारें मार्केट में एंट्री को तैयार हैं। इसमें मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई, एमजी, महिंद्रा समेत लग्जरी कारमेकर मर्सिडीज भी शामिल है। ऐसे में आप कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इनके बारे में भी जान लेना चाहिए।
1. Maruti Suzuki e Vitara
नई सुजुकी ई-विटारा मिलान में EICMA 2024 में पेश की गई। डिजाइन के लिहाज से ई-विटारा में चारों तरफ मोटी क्लैडिंग, चंकी व्हील आर्च, Y-शेप्ड LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेललैंप और मोटा रियर बंपर है। फिर, चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर लगा है। रियर डोर हैंडल की बात करें तो वे C-पिलर पर स्थित हैं। इंटीरियर की बात करें, तो ई-विटारा में डुअल डैशबोर्ड स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS सूट के साथ फीचर-पैक केबिन मिलेगा। मैकेनिकली मारुति ई-विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें एक 49kWh और दूसरा 61kWh पैक मिलेगा। पहला केवल 2WD कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा, बाद वाले में दो ड्राइवट्रेन 2WD और 4WD मिलेंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Isuzu V-Cross
₹ 25.52 - 30.96 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
2. Hyundai Creta EV
क्रेटा EV का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए फेसलिफ्टेड पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर आधारित होगा, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए खास बदलाव किए जाएंगे। 2025 हुंडई क्रेटा EV के अंदर कई प्रीमियम और एडवांस्ड फीचर्स होंगे, जैसे इसमें नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नई सेंटर कंसोल डिजाइन के साथ डुअल कप होल्डर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), ऑटो-होल्ड फंक्शन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा और नई रोटरी डायल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हुंडई क्रेटा EV में एक 60kWh बैटरी पैक होगा, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। यह गाड़ी फुल चार्ज में 500 किमी. की रेंज देने में सक्षम होगी, जो इसे भारतीय बाजार में एक मजबूत विकल्प बनाता है।
3. MG Cyberster
एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम चैनल एमजी सेलेक्ट के तहत 1960 के दशक की एमजी बी रोडस्टर से इंस्पायर इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर को अनवील कर चुकी है। रेट्रो डिजाइन को एडवांस टेक के साथ इलेक्ट्रिक कैंची डोर हैं, जिनमें डुअल रडार सेंसर और एंटी-पिंच सिस्टम दिए गए हैं। ये कार 528bhp की पावर और 570 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। साइबरस्टर लक्जरी ईवी बाजार में एमजी का प्रतिनिधित्व करने को तैयार है। ये कार 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 12 शहरों में एमजी सेलेक्ट के खास एक्सपीरियंस सेंटर के साथ अपना डेब्यू करेगी।
4. Mahindra BE 6 and XEV 9e
महिंद्रा ने पहले ही BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत की घोषणा कर दी है। कंपनी भारत मोबिलिटी शो में दोनों एसयूवी की पूरी प्राइस लिस्ट की घोषणा कर सकी है। दोनों एसयूवी जन्मजात इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और एक बहुत ही कॉन्सेप्ट कार जैसी डिजाइन को स्पोर्ट करती हैं। इनमें पैसेंजर इंफोटेनमेंट स्क्रीन में कई टेक्नोलॉजी से लैस है। दोनों एसयूवी अपने पावरट्रेन और बैटरी साझा करते हैं। BE 6 की दावा की गई रेंज 556km है, जबकि XEV 9e एक बार चार्ज करने पर 542km (MIDC रेंज) का रिटर्न देती है।
5. Mercedes G 580 with EQ Technology
अपनी मजबूती और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए मशहूर मर्सिडीज G-क्लास ने EQ टेक्नोलॉजी के साथ G580 की शुरुआत की है। इसे पेट्रोल इंजन से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में बदल दिया गया है। इसमें प्रत्येक व्हील के लिए चार मोटर लगी हैं, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाती हैं। EQ टेक्नोलॉजी के साथ G580 579bhp की पावर और 1165Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मर्सिडीज का मानना है कि यह इसे AMG G63 की तुलना में ज्यादा ऑफ-रोडिंग बनाती है। ये एसयूवी 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। G580 में 116kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके बारे में मर्सिडीज का दावा है कि यह 400 किमी. तक चलने के लिए पर्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।