Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Brezza Top Selling Car in August 2024

इस कार ने किया सरप्राइज! पहली बार बनी देश की नंबर-1 कार, इसके सामने क्रेटा, पंच, वैगनआर, स्विफ्ट का जादू फेल

  • अगस्त में भारतीय बाजार में ग्राहकों ने किन कारों पर सबसे ज्यादा प्यार लुटाया, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने टॉप-10 कारों में जिन मॉडल को जगह मिली उसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी के 6 मॉडल शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

अगस्त में भारतीय बाजार में ग्राहकों ने किन कारों पर सबसे ज्यादा प्यार लुटाया, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने टॉप-10 कारों में जिन मॉडल को जगह मिली उसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी के 6 मॉडल शामिल हैं। इतना ही नहीं, लगभग 4 से 5 महीने के बाद इस लिस्ट को टॉप करने का काम भी मारुति ने ही किया। दरअसल, पिछले महीने जिस कार का दबदबा देखनो को मिला वो मारुति ब्रेजा है। ब्रेजा की कुल 19,190 यूनिट बिकीं। इस तरह, ब्रेजा ने हुंडई क्रेटा, टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट और वैगनआर जैसे मॉडल को नंबर-1 पोजीशन से हटा दिया।

टॉप-10 सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2024
मारुति ब्रेजा19,190
मारुति अर्टिगा18,580
हुंडई क्रेटा16,762
मारुति वैगनआर16,450
टाटा पंच15,642
मारुति स्विफ्ट12,844
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,723
मारुति बलेनो12,485
मारुति फ्रोंक्स12,387
टाटा नेक्सन12,289

बात करें अगस्त में बिकने वाली टॉप-10 कारों की तो मारुति ब्रेजा की 19,190 यूनिट, मारुति अर्टिगा की 18,580 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 16,762 यूनिट, मारुति वैगनआर की 16,450 यूनिट, टाटा पंच की 15,642 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 12,844 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,723 यूनिट, मारुति बलेनो की 12,485 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट और टाटा नेक्सन की 12,289 यूनिट बिकीं। ये ब्रेजा के लिए पहला मौका है जब वो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। टॉप-10 की लिस्ट में किआ, होंडा और टोयोटा के किसी भी मॉडल को जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:ग्लोबल NCAP भी इन 2 देसी कारों का हुआ फैन, कंपनी को दिया सेफर चॉइस अवॉर्ड

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:इस SUV पर आया 3 लाख से ज्यादा डिस्काउंट; क्रेटा और सेल्टोस को देती है टक्कर

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें