Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti suzuki ertiga best 7 seater car in august 2024

एक बार फिर टूटा स्कॉर्पियो का नंबर-1 बनने का सपना, 26Km के माइलेज वाली इस 7-सीटर ने मारी बाजी; कीमत 8.69 लाख

  • मारुति अर्टिगा की जड़ें भारतीय बाजार में और भी ज्यादा मजबूत हो चुकी हैं। दरअसल, पिछले महीने यानी अगस्त में इस 7-सीटर MPV अपने सेगमेंट में नंबर-1 रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:56 PM
share Share

मारुति अर्टिगा की जड़ें भारतीय बाजार में और भी ज्यादा मजबूत हो चुकी हैं। दरअसल, पिछले महीने यानी अगस्त में इस 7-सीटर MPV अपने सेगमेंट में नंबर-1 रही। साथ ही, इसने हुंडई क्रेटा, मारुति वैगनआर, टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति बलेनो, मारुति फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन जैसे मॉडल को टॉप-10 में बहुत पीछे छोड़ दिया। टॉप-10 की लिस्ट में एक अन्य 7-सीटर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। बता दें कि अर्टिगा की 18,580 यूनिट और स्कॉर्पियो की 12,723 यूनिट बिकीं। इस तरह एक बार फिर स्कॉर्पियो का इस सेगमेंट में नंबर-1 बनने का सपना टूट गया। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

टॉप-10 सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2024
मारुति ब्रेजा19,190
मारुति अर्टिगा18,580
हुंडई क्रेटा16,762
मारुति वैगनआर16,450
टाटा पंच15,642
मारुति स्विफ्ट12,844
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,723
मारुति बलेनो12,485
मारुति फ्रोंक्स12,387
टाटा नेक्सन12,289

बात करें अगस्त में बिकने वाली टॉप-10 कारों की तो मारुति ब्रेजा की 19,190 यूनिट, मारुति अर्टिगा की 18,580 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 16,762 यूनिट, मारुति वैगनआर की 16,450 यूनिट, टाटा पंच की 15,642 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 12,844 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,723 यूनिट, मारुति बलेनो की 12,485 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट और टाटा नेक्सन की 12,289 यूनिट बिकीं। टॉप-10 की लिस्ट में किआ, होंडा और टोयोटा के किसी भी मॉडल को जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:इस कार ने किया सरप्राइज! पंच और क्रेटा को छोड़ बनी देश की नंबर-1 कार

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:इस सेडान पर आया 1.20 लाख का डिस्काउंट, नए और पुराने दोनों मॉडल पर छूट

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें