इसे कहते हैं बाजार लूटना! इस छोटे इंजन वाली 'बड़ी कार' को 32 लाख लोग खरीदी चुके; माइलेज 34Km
- मारुति की वैगनआर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस कार ने हाल ही में भारतीय बाजार में 25 साल का सफर पूरा किया है। पहली बार इसे 1999 में लॉन्च किया गया था।
मारुति की वैगनआर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस कार ने हाल ही में भारतीय बाजार में 25 साल का सफर पूरा किया है। पहली बार इसे 1999 में लॉन्च किया गया था। इस दौरान इसकी 32 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। खास बात ये है कि ये मारुति के लिए सालों से नंबर-1 कार भी रही है। इतना ही नहीं, कंपनी की कुल बिक्री में ये 10% का योगदान देती है। छोटी कारों की बिक्री में मंदी के बावजूद इसने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 2.12 लाख यूनिट और फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 2 लाख यूनिट बेचीं। इस फाइनेंशियल ईयर में भी यही टारगेट हासिल करने के लिए तैयार है।
छोटी कार में बड़ी वाली फील
>> वैगनआर की मौजूदा जनरेशन को 2019 में लॉन्च किया गया था। तब कंपनी ने इसमें दो इंजन ऑप्शन पेश किए थे। इसमें 1.0-लीटर के अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल थी। उस समय मारुति की 'बड़ी' छोटी कारों का मुख्य हिस्सा था। वैगनआर के 1.0-लीटर वर्जन की डिमांड सबसे ज्यादा रही है। व्हीकल्स की मौजूदा जनरेशन में इसने फ्लीट बाजार के लिए वैगनआर लॉन्च किया और इसे टूर H3 नाम दिया। यह केवल 1.0-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है, इस प्रकार कार की बिक्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Wagon R
₹ 5.54 - 7.33 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW R 12
₹ 19.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Keeway K300 R
₹ 2.65 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BMW S 1000 R
₹ 19 - 23.3 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
>> इस बारे में मारुति ने कहा है कि 1.0-लीटर इंजन वर्जन की बिक्री में CNG का हिस्सा 35 से 40% के बीच है, जो इस बात का संकेत है कि मारुति ने बाजार के इस हिस्से में किस तरह की पैठ बनाई है। वैगनआर अपनी कैटेगरी की सबसे बड़ी कारों में से एक है और अपने कुछ कॉम्पटीटिर के विपरीत छोटी कार के पैसे में एक सफल 'बड़ी कार' बनने में कामयाब रही है। इसके पेट्रोल इंजन का माइलेज 25.19 kmpl और CNG का माइलेज 34.05 km/kg है।
मौजूदा वैगनआर के इंजन का पावर
वैगनआर के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर यूनिट पेट्रोल इंजन 65bhp का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG में इसके आंकड़े 55bhp का पावर और 82Nm का टॉर्क हो जाता है। इसे 5-स्पीड MT स्टैंडर्ड से जोड़ा है। वहीं, पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड AMT भी शामिल है। दूसरी तरफ, 1.2-लीटर इंजन 88bhp का पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT में से किसी एक में खरीदा जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वैगनआर में Z12E 1.2-लीटर से बदला जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।