Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Swift Champions Concept Debuts At Bharat Mobility Expo 2025

लोग मारुति ई-विटारा को देखते रहे, इधर चुपके से आ गई स्विफ्ट चैंपियन, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर्स

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईविटारा को पेश किया था। इवेंट के दूसरे दिन कंपनी ने स्विफ्ट, डिजायर, फ्रोंक्स, जिम्नी, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसी कारों के कुछ कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
लोग मारुति ई-विटारा को देखते रहे, इधर चुपके से आ गई स्विफ्ट चैंपियन, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर्स

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईविटारा को पेश किया था। इवेंट के दूसरे दिन कंपनी ने स्विफ्ट, डिजायर, फ्रोंक्स, जिम्नी, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो जैसी कारों के कुछ कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए। ये मॉडल मारुति कारों के साथ मौजूद व्यापक कस्टमाइजेशन को दिखाते हैं। कंपनी की इस लिस्ट में शामिल स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट और इसके कस्टमाइजेशन पर नजर डालते हैं।

स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट का एक्सटीरियर
स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट की एक मुख्य विशेषता है कि इसकी पूरी बॉडी पर रेसिंग से प्रेरित डिकल्स देखने को मिलते हैं। इसे बोनट, साइड और रियर पर देखा जा सकता है। इस कॉन्सेप्ट के लिए मारुति ने सिजलिंग रेड और मिडनाइट ब्लैक रूफ डुअल-टोन एक्सटीरियर वाले वैरिएंट का इस्तेमाल किया है। रेसिंग से प्रेरित डिकल्स में यलो और व्हाइट जैसे कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो स्विफ्ट के स्पोर्टी प्रोफाइल देते हैं।

स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट में कुछ फंक्शनल अपडेट भी हैं, जैसे ब्लैक फिनिश में बड़े एलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ, कॉन्सेप्ट में एक विशाल रूफ-माउंटेड स्पॉइलर विंग भी दी है। इन चेंजेस के साथ, ज्यादातर दूसरे फीचर्स 4th-जेन स्विफ्ट के स्टॉक वर्जन जैसे ही हैं।

कुछ मुख्य हाइलाइट्स में ब्रॉड मेश डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, बूमरैंग DRLs के साथ स्मोकी प्रोजेक्टर हेडलैंप, पॉलीगोनल फॉग लैंप हाउसिंग और स्लीक बम्पर सेक्शन शामिल हैं। मारुति स्विफ्ट में पारंपरिक बॉडी-कलर वाले डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ ब्लैक-आउट ORVM और ब्लैक-आउट पिलर हैं। पीछे की तरफ, हैचबैक में स्पोर्टी C-शेप्ड टेल लैंप हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में आ गई नई मिनी कूपर, इसमें गोल आकार वाला इन्फोटेनमेंट मिलेगा

4th-जेन स्विफ्ट के फीचर्स
4th-जेन स्विफ्ट में कुछ शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और रियर AC वेंट है। टॉप वैरिएंट खरीदने वाले यूजर प्रीमियम फीचर्स जैसे कि सिलाई के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ARKAMYS द्वारा संचालित सराउंड सेंस ऑडियो सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। 4th-जेन स्विफ्ट स्मार्टफोन की मदद से वॉयस कमांड और OTA अपडेट को सपोर्ट करता है।

इसमें कीलेस एंट्री सिस्टम, इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, डिजिटल एयर कंडीशनर, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, टाइप-A और टाइप-C USB पोर्ट और टायर रिपेयर किट शामिल हैं। 4th-जेन स्विफ्ट में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एक वाइड-एंगल रियर पार्किंग कैमरा और डे-नाइट एडजस्टेबल IRVM हैं।

ये भी पढ़ें:तहलका मचाने आ रहा TVS का ये नया स्कूटर, बार-बार देखने का करेगा मन

4th-जेन स्विफ्ट का इंजन
इस कार में Z12E 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 81.58 PS और 111.7 Nm जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5AMT के ऑप्शन मिलते हैं। मैनुअल वैरिएंट की फ्यूल इफिसियंसी 24.8Km/l है, जबकि AMT वैरिएंट का माइलेज 25.75Km/l है। ये कार CNG ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें जो 32.85Km/Kg के माइलेज का दावा करती है। स्विफ्ट CNG सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें