25 साल से सुपरहिट रही ₹5.54 लाख की ये कार, अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; 34 किमी. का गजब माइलेज
मारुति वैगनआर ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। ये कार लगातार इतने सालों से सुपरहिट रही है। 5.54 लाख की इस कार को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं। ये 34km/kg का गजब माइलेज देने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने सबसे लंबे समय तक चलने वाले मॉडलों में से एक वैगनआर (Wagon R) की 25वीं वर्षगांठ मना रही है। इस फैमिली हैचबैक को पहली बार देश में दिसंबर 1999 में पेश किया गया था और तब से ये मॉडल कई अपडेट से गुजर चुका है। ये कार लगातार इतने सालों से सुपरहिट रही है। इस कार को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं। ये 34km/kg का गजब माइलेज देने में सक्षम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.2 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Dzire
₹ 6.79 - 10.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कीमत और इंजन गियरबॉक्स
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) पेट्रोल और CNG पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है।
30 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री
सालों से मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) एक ऐसी हैचबैक रही है, जो हमेशा देश में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों की लिस्ट में रही है। यह भारतीय बाजार में और ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ का प्रमाण है। वैगनआर (Wagon R) नेपलेट ने अपनी शुरुआती रिलीज के बाद से संचयी रूप से 30 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री की है।
फीचर्स क्या हैं?
मारुति वैगनआर में 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 7-इंच ke टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल AMT मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।