Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti suzuki sold more than 1-80 lakh units of cars last month

स्विफ्ट, बलेनो, अर्टिगा के दम पर फिर दिखा मारुति का जलवा, बीते महीने बेच डाली 1.80 लाख यूनिट से ज्यादा कार

मारुति सुजुकी ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 14,570 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि 10,209 यूनिट्स कारों का टोयोटा को सप्लाई किया। वहीं, मारुति सुजुकी ने कुल 26,003 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट भी किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति सुजुकी ने इस दौरान कुल 1,81,783 यूनिट कार की बिक्री की। इनमें कंपनी ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 14,570 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि 10,209 यूनिट्स कारों का मारुति ने टोयोटा को सप्लाई किया। दूसरी ओर इस दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 26,003 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट भी किया। इस तरह से मारुति सुजुकी ने एक बार फिर बीते महीने हुई बिक्री में हुंडई और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं बीते महीने हुई मारुति सुजुकी की कार बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक कारों के दम पर इस कंपनी ने मचाया तहलका, कुल बिक्री में 35% सिर्फ EVs

20 पर्सेंट घट गई कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री

मारुति सुजुकी ने बीते महीने मिनी सेगमेंट में 12.78 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,668 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में कंपनी ने इस सेगमेंट में कुल 12,209 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस सेगमेंट में कंपनी ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कार बेचती है। दूसरी ओर कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बीते महीने कुल 58,051 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान इस सेगमेंट की बिक्री में 19.87 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले कंपनी ने इस सेगमेंट में कुल 72,451 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि कंपनी इस सेगमेंट में बलेनो, सिलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कार बेचती है।

ये भी पढ़ें:चंद घटों का रह गया है इंतजार, मार्केट में एंट्री करने वाली है नई धांसू टाटा SUV

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में दिखी तेजी

दूसरी ओर मारुति सुजुकी ने बीते महीने यूटिलिटी व्हीकल कैटेगरी की बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की। बता दें कि इस सेगमेंट में कंपनी ने बीते महीने कुल 62,684 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले इस सेगमेंट में कंपनी ने कुल 58,746 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस दौरान यूटिलिटी व्हीकल कैटेगरी की बिक्री में सालाना आधार पर 6.70 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि कंपनी ने इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और Xl6 जैसी कार बेचती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें