इलेक्ट्रिक कारों के दम पर इस कंपनी ने मचाया तहलका, बिक्री में आई बंपर उछाल; कुल बिक्री में 35% सिर्फ ईवी
इलेक्ट्रिक कारों की बंपर बिक्री से MG कंपनी तहलका मचा रही है। ईवी के दम पर एमजी की बिक्री में बंपर उछाल आई है। इसकी कुल बिक्री में 35% हिस्सेदारी सिर्फ ईवी की है।
JSW एमजी मोटर ने रविवार को घोषणा की है कि उसने अगस्त 2024 में 4,571 यूनिट्स की रिटेल बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऑटोमेकर ने दावा किया है कि इस साल अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में कुल बिक्री का 35 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों से आया है, जिसमें एमजी जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी भी शामिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
JSW एमजी मोटर वर्तमान में भारतीय बाजार में कई यूटिलिटी व्हीकल बेचती है, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, ग्लोस्टर आदि शामिल है। इसके अलावा एमजी जेडएस ईवी को ब्रांड की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार के रूप में बेचा जाता है, जबकि कॉमेट ईवी देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है।
एमजी कॉमेट ईवी की बिक्री
एमजी ने दावा किया है कि कॉमेट ईवी के लिए कस्टमाइजेशन प्रोग्राम समेत उसकी संशोधित रणनीति ने बिक्री संख्या को बढ़ाने में मदद की है। लगभग 6 महीने पहले एमजी प्रति माह लगभग 400 यूनिट कॉमेट ईवी बेच रही थी, जबकि अपडेटेड स्ट्रेटजी के साथ यह संख्या प्रति माह 900 यूनिट तक बढ़ गई है।
एमजी विंडसर ईवी लॉन्च की तैयारी
कार निर्माता वर्तमान में अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो मूल रूप से इंडोनेशिया ऑटो शो में कुछ महीने पहले दुनिया को दिखाए गए वुलिंग क्लाउड ईवी का एक रिबैज्ड वैरिएंट है। अपकमिंग एमजी विंडसर ईवी को भारत में कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसे जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा।लॉन्च होने पर यह BYD E6 जैसी रायवल को टक्कर देगी।
कब आएगी एमजी विंडसर ईवी?
एमजी विंडसर ईवी को 11 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। ये कई तरह के फीचर्स से लोड होगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।